दरभंगा नगर की महापौर बैजंती खेड़िया ने आज बाढ़ से बदहाल वार्ड नंबर 23 बाजितपुर जाकर वहाँ रह रहे लोगों से मिलकर उनका हाल समाचार जाना । महापौर ने बताया कि लगभग पंद्रह दिनो से बाढ़ का पानी जमे रहने से लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है । महापौर ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है इस पर किसी का वश नही चलता है । उन्होने कहा कि बाढ़ तो पहले भी आती रही है किंतु इतने दिनो तक डेरा नही डालती थी । इस वर्ष अच्छी वर्षा होने से नेपाल से अधिक पानी आया है जिस कारण दरभंगा शहर के अनेक मुहल्ले प्रभावित हुए हैं इसमे शुभंकरपुर, रत्नोपट्टी और बाजितपुर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है । महापौर ने बाढ़ पीड़ितों से कहा कि उन्हे प्रति परिवार के हिसाब से छह छह हजार रुपया शीघ्र ही दिया जाएगा । इसके लिए घबराने की आवश्यकता नही है । लाभुकों की सूची बनायी जा रही है । बननेज्ञके बाद पैसा मिलना शुरु हो जाएगा ।
उधर आज पृथ्वी दिवस के अवसर पर महापौर ने नगर निगम परिसर सहित अनेक जगहों पर वृक्षारोपन किया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षों को लगाना एवं इसका संरक्षण करना बहुत ही आवश्यक है ।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …