पूर्व सांसद स्व.भोगेन्द्र झा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
पूर्व
सांसद स्व.भोगेन्द्र झा की जयंती के अवसर पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि वे आजीवन मिथिला के विकास के लिये संघर्षरत रहे। बिजली ,बाढ़, सुखाड़ सहित कई अन्य विकासात्मक मुद्दों को लेकर संसद से सड़क तक किए अपने संघर्ष के कारण वे मिथिला के जन-जन की यादों में हमेशा जीवंत बने रहेंगे।
मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पं कमला कांत झा ने कहा कि लोक सभा मे पहली बार मैथिली में शपथ लेकर बनाया गया कीर्तिमान और मैथिली को अष्टम सूची में शामिल करने में निभाई गई भूमिका के लिए वे अमर रहेंगे। पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले अन्य लोगों में प्रो जीवकांत मिश्र, प्रवीण कुमार झा, डॉ गणेश कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो चन्द्र शेखर झा बूढाभाई, आशीष चौधरी आदि शामिल हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal