अंतिम सोमवारी पर अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन
कोरोना एवं बाढ़ के कहर से उद्धार सहित सकल विश्व के कल्याणार्थ बाबा सिद्धेश्वरनाथ से किया गोहार
मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत टटुआर बिशौल गाँव स्थित अति प्राचीन श्री श्री 108 बाबा सिद्धश्वरनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अंतिम सोमवारी को अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कोरोना एवं बाढ़ के कहर से उद्धार सहित सकल विश्व के कल्याणार्थ आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान मे ग्राम के सभी तबकों के लोगों ने बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी दी। अष्टयाम संकीर्तन में टटुआर बिशौल के अतिरिक्त पड़ोसी गाँव सखबार, फुलवन, ब्रह्मपुरा आदि की कीर्तन मण्डली ने भी भाग लिया । इस दौरान ‘काली दुर्गा राधे श्याम, गौड़ी शकंर सीता राम’ के नामध्वनि से टटुआर एवं आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया। इस आयोजन में नीरज कुमर, हेंमत कुमर, राघब झा, सुमन कुमर, रौनक झा, आशीष झा, हरिमोहन झा आदि की भूमिका सराहनीय रही ।