Breaking News

दरभंगा छोटे से नंदलाल नटखट माखन चुरा कर खाते हुए और रासलीला करते हुए

धुम धाम से मनाया गया जनाष्टमी का त्योहार ।

 

बताया जाता है की सनातन धर्म के अनुसार भगवान कृष्णा का जन्म भद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी को हुआ था इसी के उपलक्ष में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है।

दरभंगा – सनातन धर्म के अनुसार भगवान कृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण पक्ष अष्टमी को हुआ था। भगवान के जन्म लेने की खुशी में लोग जन्माष्टमी का व्रत कर भगवान से मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना करते है । तथा सच्चे दिल से भगवान का व्रत करने  वाले कि भगवान पार्थना सुनकर  उसकी मनोकामना भी पूर्ण करते है । जिसको लेकर  बुधवार को लोग घर मैं भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना कर ब्रत कर रहे है ।लोगो ने बच्चों को बाल गोपाल बनाया और उनकी पुजा भी की।

Check Also

भाकपा(माले) MLC सह सीनेट सदस्य शशि यादव के साथ सत्ता संरक्षित सीनेट सदस्य द्वारा दुर्व्यवहार करने के खिलाफ आज आइसा – आर वाई ए – ऐपवा के संयुक्त बैनर तले संस्कृत वि वि के कुलपति और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया

🔊 Listen to this   माले MLC शशि यादव के हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ कुलपति …

05:48