एनसीसी कैडेट्स ने सी एम साइंस काॅलेज परिसर में लगाये 72 पौधे
जल-
जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत सी एम साइंस काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने बुधवार को महाविद्यालय परिसर में 72 पौधे लगाये। ये पौधे एनसीसी के 1/8 बिहार बटालियन द्वारा उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के बर्सर डॉ अशोक कुमार झा एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ अभय सिंह ने मिलकर किया।
मौके पर डॉ अशोक कुमार झा ने कहा कि यदि हम पर्यावरण के प्रति समय रहते सजग नहीं हुए तो न जल रहेगा और न ही जीवन। जीवन के लिए जल और हरियाली दोनों जरूरी है और इसके संरक्षण के लिए हमें मिशन मोड में काम करना होगा। एनसीसी ऑफिसर डॉ अभय सिंह ने अपने संबोधन में इस अभियान में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए एनसीसी कैडेट्स का आह्वान किया।
कार्यक्रम में कृष्ण कुमार चौधरी सहित एनसीसी के सीनियर अंडर ऑफिसर सुशील कुमार यादव, अंडर ऑफिसर आकाश झा, सार्जेंट मुकेश राम, रिंकू कुमारी, खुशबू कुमारी, अमीशा, काजल, नेहा, पूजा आदि की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal