दरभंगा
निर्वाचन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक
दरभंगा,

12 अगस्त, 2020 :- आज दिनांक 12 अगस्त 2020 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में मूल मतदान केंद्रों में स्थानांतरण एवं सहायक मतदान केंद्रों के अनुमोदन के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठक का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान केंद्र पर यदि 1,000 से अधिक निर्वाचक हैं, तो सहायक मतदान केंद्र का गठन किया जाना है। इस क्रम में कुछ सहायक मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र परिसर में बनाये गए तथा कुछ सहायक मतदान केंद्र स्थान के अभाव के कारण मूल मतदान केंद्र परिसर से बाहर स्थापित किए गए थे।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पुनः दिए गए निर्देश कि यदि प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थान उपलब्ध है और निर्वाचक को 2 किलोमीटर से अधिक न चलना पड़े, तो मूल मतदान केंद्र को ही प्रस्तावित सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित कर दिया जाए, के आलोक में दरभंगा जिला में कुल 18 मूल मतदान केंद्रों को सहायक मतदान केंद्र भवन में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव विभिन्न विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त हुआ है। जिनमें 78-कुशेश्वरस्थान(अ0जा0)में 03, 79-गौड़ाबौराम में 03, 80-बेनीपुर में 02, 81-अलीनगर में 04, 82-दरभंगा ग्रामीण में 01, 84-हायाघाट में 02, 86-केवटी में 02, 87-जाले में 01, कुल 18 मतदान केंद्र शामिल हैं।
आयोग के निर्देशानुसार यदि चलंत मतदान केंद्र मूल मतदान केंद्र के परिसर में है, तो उसमें किसी परिवर्तन की आवश्यकता नहीं है। उल्लेखनीय है कि दरभंगा में 40 चलंत मतदान केंद्र हैं। जिनमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
निर्देश दिया गया है कि यदि मूल मतदान केंद्र चलंत है और उसी परिसर में भवन उपलब्ध है, तो उस भवन में मतदान केंद्र स्थानांतरित कर दिया जाए, ऐसा कोई उदाहरण दरभंगा जिला में नहीं है।
एस डी ओ बिरौल द्वारा 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा के 10 मतदान केंद्रों के नाम में आंशिक संशोधन का प्रस्ताव दिया गया है।
राजनैतिक दलों द्वारा सर्वसम्मति से उपरोक्त सभी प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो, एडीएम श्री विभूति रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी दरभंगा सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्त्ता विभागीय जांच, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, दरभंगा सदर, उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे, तथा दरभंगा तथा बेनीपुर एवं बिरौल के एसडीओ व डीसीएलआर बैठक में ऑनलाइन शामिल थे।
राजनीतिक दल के जिला प्रतिनिधियों में एनसीपी के श्री शैलेंद्र मोहन झा, आरजेडी के श्रीराम नरेश यादव, जद(यू) के श्री अजय कुमार चौधरी, एलजेपी के श्री देवेंद्र कुमार झा, आरएलएसपी के श्री राजीव कुमार कुशवाहा, बीजेपी के श्री जीवछ साहनी, सीपीएम के श्री अविनाश कुमार ठाकुर, कॉंग्रेस के मो0 असलम एवं बीएसपी के श्री सुनील मंडल उपस्थित थे।
उप निदेशक जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal