Breaking News

बिहार विधानसभा चुनाव: राजद की मांग- हर वोटर का इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए: अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव: राजद की मांग- हर वोटर का इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए:
कोरोना महामारी के बीच बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सूबे में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) कोरोना संकट के मद्देनजर चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटरों का जीवन बीमा कराया जाए. पार्टी की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग के कुछ दिशा-निर्देशों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है
गौरतलब है कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मौसेरे भाई व आरजेडी नेता भवेश यादव ने पटना में न्यूज रिपोर्टरों से बातचीत में कहा, ‘हर वोटर का इंश्योरेंस कवरेज होना चाहिए क्योंकि वह चुनाव में सबसे प्रमुख हैं. अगर चुनाव आयोग दिशा-निर्देशों को स्पष्ट नहीं करता है तो 30 से 32 फीसदी वोटिंग कम होगी.’
उनको बता दें कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, वोटरों का मास्क पहनना अनिवार्य होगा. वोट देते समय उनको ग्लव्स भी पहनने होंगे. पोलिंग स्टेशन पर 1500 के बजाय 1000 निर्वाचक होंगे. वोटिंग के दौरान लाइन में लगे वोटरों के बीच तय दूरी होगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …