Breaking News

गोपालगंज ।। आपसी विवाद में महिला को मार पीट कर किया जख्मी अजय कुमार की रिपोर्ट

गोपालगंज ।। आपसी विवाद में महिला को मार पीट कर किया जख्मी ।

मांझागढ़ ।। स्थानीय थाना क्षेत्र बलुआ टोला कालोनी के श्रीनाथ महतो और बेदाना महतो के बीच आपसी विवाद में हुई मार पीट में बेदाना महतो की पत्नी सुगंती देवी गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी जख्मी हालत में परिजनों ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टर परमानंद चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर चिंता जनक इस्थिति में बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया ।जख्मी सुगंती देवी ने बताया श्रीनाथ महतो सहित तीन लोग डंडे से लैश होकर आए और गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर डंडे से पिट पिट कर हाथ और पैर तोड़ दिए ।

Check Also

 जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का निवारण  

🔊 Listen to this   जनता के दरबार में डीएम ने किया कई समस्याओं का …

13:18