डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का किया अवलोकन
अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए किया गया चयनित
दरभंगा,
24 अगस्त 2020, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निदेश के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मतगणना के लिए एक अतिरिक्त मतगणना केंद्र हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा आज दरभंगा इंजरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का अवलोकन किया गया। भवन को अतिरिक्त मतगणना केंद्र बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कल सुबह तक (वज्रगृह) स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग सेंटर स्केचिंग करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा प्रत्येक मतगणना केंद्र में अधिकतम 7 काउंटर टेबल लगाने का निर्देश दिया गया है तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए 03-04 काउंटिंग सेंटर बनाए जाने हैं।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नीलकमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार उपस्थित थे।
उप निदेशक, जन सम्पर्क
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal