Breaking News

दरभंगा डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का किया अवलोकन अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए किया गया चयनित

 

डीएम ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का किया अवलोकन
अतिरिक्त मतगणना केंद्र के लिए किया गया चयनित

दरभंगा, 24 अगस्त 2020, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निदेश के आलोक में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मतगणना के लिए एक अतिरिक्त मतगणना केंद्र हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा आज दरभंगा इंजरिंग कॉलेज के प्रशासनिक भवन का अवलोकन किया गया। भवन को अतिरिक्त मतगणना केंद्र बनाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को कल सुबह तक (वज्रगृह) स्ट्रांग रूम तथा काउंटिंग सेंटर स्केचिंग करने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार द्वारा प्रत्येक मतगणना केंद्र में अधिकतम 7 काउंटर टेबल लगाने का निर्देश दिया गया है तथा प्रत्येक विधानसभा के लिए 03-04 काउंटिंग सेंटर बनाए जाने हैं।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री नीलकमल, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार उपस्थित थे।

उप निदेशक, जन सम्पर्क
दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …