Breaking News

 मिथिला स्टूडेंट यूनियन के गणपति मिश्रा के नेतृत्व में शहर स्थित बेंता(VIP रोड) आर . बी . मेमोरियल हॉस्पिटल के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

वीआईपी रोड पर कचरा होने पर एमएसयू ने किया आंदोलन सफाई के बाद उठे आंदोलनकारी

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के गणपति मिश्रा के नेतृत्व में शहर स्थित बेंता(VIP रोड) आर . बी . मेमोरियल हॉस्पिटल के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया ।

धरना का मुख्य उद्देश्य बेंता मुख्य सड़क पर गंदगी – कचरा के अंबार को हटाना , अनियंत्रित जाम से मुक्ति जलजमाव अन्य मांग के साथ धरना आयोजित किया गया धरना को सम्भोधित करते हुए एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी ने कहा दरभंगा शहर की यह आज की स्तिथि नहीं हैं बल्कि पिछले 20 सालो से लोग जलजमाव जाम सुखार और गन्दगी को झेलते आ रहे हैं कल ही आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास फैली गन्दगी को देखते हुए आंदोलन का निर्णय लिया गया था और आज सांकेतिक धरना के माध्यम से प्रशासन को सचेत करने का काम किया जा रहा हैं 7 ओवर ब्रिज के शिलान्याश के बाद भी एक जगह एक पिलर तक नहीं गारा गया हैं जिस कारण लोग आज घंटो जाम की समस्या से जूझते हैं जब तक मांग पूरा नहीं तब तक आंदोलन जारी रहेगा एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने स्थानीय प्रतिनिधि पर जमकर हल्ला बोला हैं उन्होंने वार्ड कमिशनर से मेयर और नगर विधायक से लेकर दरभंगा सांसद तक के खिलाफ जोरदार आवाज़ उठाया उन्होंने कहा दरभंगा शहर आज गंदगी का शहर बन चूका हैं कोई भी ऐसा वार्ड और मोहल्ला नहीं होगा जहाँ ये समस्या नहीं होगी दरभंगा स्टेशन से लहेरियासराय तक के रोड को आज वीआईपी रोड के नाम से जानते हैं लेकिन यह पूरा रोड आज कचरा और गंदगी में लिपटा हुआ हैं प्रत्येक चौक चौराहा के पास एक कचरे का स्पॉट बना दिया गया हुआ हैं डस्टबिन तो मौजूद होता हैं लेकिन डस्टबिन भर जाने के कचरा उठाने वाला कोई नहीं होता जिस कारण लोग मजबूरन सड़क पर कचरा फेकने को मजबूर हो जाते हैं कोरोना महामारी से ज्यादा खतरा गन्दगी से होने वाले बीमारी का हैं जिस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा नगर विधायक फेम इंडिया की सूची में टॉप 50 में आने से ही खुश हैं लेकिन उनको इस समस्या से कोई लेना देना ही नहीं हैं अपनी जवाबदेही के बदले उल्टा नगर निगम पर सवाल खड़ा कर खुद जवाबदेही से बचने का काम कर रहे हैं अमन ने स्थानीय दुकानदार और हॉस्पिटल चालक से अपील किया की जब भी कोई ऐसी समस्या होतो अपनी प्रतिनिधि से सवाल खड़ा करें अगर जवाब नहीं मिलता हैं तो ऐसे ही प्रतिकार करें एक लोकतान्त्रिक देश में अपनी बात मनवाने एक मात्र जरिया आंदोलन ही हैं उन्होंने स्थानीय विधायक, मेयर व साँसद के कार्यशैली को अकर्मण्यता-निक्कमापण बताते हुए , उन सभी के खिलाफ जमकर प्रतिकार करने की बात कही
इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा मिथिला स्टूडेंट यूनियन शहर के जलजमाव – कचरामुक्त , व्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर धरना से जेल तक का सफर तय किया है। परंतु यहां के मानसिक दिवालिया जनप्रतिनिधियों के कारण लोग द्वन्श झेलने पर मजबूर है कहा आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल के पास फैले कचरे को लेकर किया गया आंदोलन एक आगाज हैं जिसकी नीव आज सांकेतिक धरना के साथ शुरू हुआ हैं धरना कार्यक्रम आरबी मेमोरियल हॉस्पिटल के सामने न्यू मेडीको दवा दुकान के आगे किया गया जहाँ सभी वक्ताओं ने नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया और नारेबाजी किया इस मौके पर मौजूद दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा आज दरभंगा शहर कचरे के ढेर और पानी की सड़ांध में फंसा है। पूरा शहर कचरे के कीचड़ में बदलने के बाद संक्रमण झेलने को मजबूर है। सड़क पर कचरे से होकर गुजरना शहरवासियों की नियति बन गई है। नाला जाम रहने के कारण शहर में गन्दगी फैल रहा हैं जीवन यापन मुश्किल कर दिया है।
बेंता चौक नित्य हजारों की संख्या में मरीज आते हैं , लेकिन सड़क पर कचरा के कारण मरीज को अनेको असुविधा का सामना करना पड़ता है। यूनियन ने आज इस धरना के माध्यम से आगाह किया है कि नगर-निगम , जिला प्रशासन सुधर जाइये अन्यथा उग्र अति उग्र आंदोलन किया जाएगा यह वहीं संगठन हैं जो 5 साल पहले यहाँ के प्रतिनिधियों के ऊपर नगर निगम में घुसकर कचरा फेंका था जिसके बाद नगर आयुक्त से फ़ोन पर वार्ता किया गया और नगर निगम के सफाई कर्मी गाड़ी से आकर कचरा को तत्काल साफ कर दिया जिसके बाद आंदोलन की समाप्ति की गयी साथ ही साथ पुरे शहर में होने वाली समस्या को लेकर कल भी एक आंदोलन किसी खाश जगह पर रखने की बात कही –
आंदोलन को राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी , विवि अध्यक्ष अमित ठाकुर , प्रभारी अमन सक्सेना दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने धरना को संबोधित किया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों – प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता विद्या भूषण राय ,नगर अध्यक्ष अर्जुन दास, अभिजीत कश्यप , राज किशोर , अनीश चौधरी , नीरज मैथिल, रोहित तिवारी,अर्जुन सिंह,नरेश साह,शिवमोहन झा,प्रवीण कुमार,राजकिशोर मैथिल, समेत 2 दर्जन से ज्यादा सेनानी उपस्थित थे। अमन सक्सेना विश्वविद्यालय प्रभारी
मिथिला स्टूडेंट यूनियन

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …