Breaking News

कलुआहीःनाबालिक छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य अभियूक्त को दबोचा।। रिपोर्ट राम प्रकाश महतो

कलुआहीःनाबालिक छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य अभियूक्त को दबोचा।

मधुबनी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कामिनीवाला ऩे अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बताई की कलुआही थानांतर्गत गाँव मलमल में दिनांक 17अगस्त को रात्रि में एक लड़की क़े साथ दुष्कर्म कर हत्या को लेकर उनके परिजन द्वारा कलुआही थाना में दिये गये आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

उक्त कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्यप्रकाश क़े द्वारा एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर कामिनीवाला के नेतृत्च में एसआईटी टीम क़े द्वारा कांड क़े नामजद अभियूक्त प्रसादी सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि कांड क़े मुख्य अभियूक्त विजय कुमार सहनी को कल गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मुख्य अभियूक्त विजय कुमार सहनी ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

एसआईटी टीम में कलुआही थानाध्यक्ष राजकुमार मंडल, पन्डौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, बाबूबरही थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुरेश कुमार एवं शम्पू कुमारी तकनीकी कोषांग के थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …