ईमानदार छवि और जयनगर में बढ़ते अपराध पे अपने स्थापना काल से ही अंकुश लगाने वाले चर्चित डीएसपी सुमित कुमार को आज मिथिलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधकारियों ने उनके आवास पर विदाई दी,
महासचिव शंभू गुप्ता ने बताया की जयनगर में बढ़ते अपराध पे अंकुश लगाने हेतु इन्हे जयनगर भेजा गया था और अपने पदस्थापना काल से ही इन्होने अपराध और अपराधी दोनों पे अपनी बेहतर कार्य कुशलता से अंकुश लगाने का कार्य किया, इनके काम की चर्चा जिले से बाहर पुलिस मुख्यालय पटना तक होती रहती थी।
इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ इन्हे विदाई दी गई , साथ में राजू गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता, मनोज सिन्हा उपाध्यक्ष एवं शीतल राउत मुख्य सचिव मौजूद थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal