स्वच्छ समाज-निर्माण में स्वयंसेवकों, निगमकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों का योगदान अहम
बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा की ‘सेवा-समिति’ के तत्वावधान में स्वच्छता पखवारा प्रारंभ
15
दिनों तक लगातार चलेगा सड़कों,गलियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों की सामूहिक सफाई*
*चंदा कर युवाओं ने की झाड़ू , टोकरी व अन्य सफाई उपकरणों की व्यवस्था*
*हरिहर झा ने ली बंद सार्वजनिक चापाकल की मरम्मत या उखार-गार की पूरी राशि वहन करने की जिम्मेदारी*
युवा अपने रचनात्मक कार्यों से समाज को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों से युवाओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज का भी कायापलट हो सकता है। समाज में शांति और समृद्धि के लिए आपसी तालमेल व सहयोग आवश्यक है। उक्त बातें “बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा” की ‘सेवा-समिति’ के तत्वावधान में चलाए जा रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” का प्रारंभ करते हुए वक्ताओं ने कहा।
कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष डा अयोध्यानाथ झा,सचिव डा मदन कुमार मिश्र,संयुक्त सचिव बबलू ठाकुर,सदस्य हरिहर झा,आलोक चौधरी, सुनील मंडल,गुड्डू कामती, मुन्ना सिंह,चतुरानंद भिंडवार,भोलू यादव,नीरज कुमार,मोहम्मद मोआज तथा सेवा-समिति के स्वयंसेवक अन्नू झा,चंद्रमोहन झा,प्रशांत मिश्रा,कमल कुमार चौधरी,मुकेश सिंह, प्रत्यूष नारायण,राकेश मिश्रा तथा संयोजक डा आर एन चौरसिया आदि ने भाग लिया।
विशिष्ट जनों ने कहा कि हमारी इच्छाशक्ति दृढ़ और एकता चट्टानी होनी चाहिए, ताकि प्रतिकूल परिस्थिति में भी हम कदम से कदम मिलाकर चलते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। हमारे युवा स्वयंसेवक सेवा की प्रतिमूर्ति हैं जो हर सामाजिक समस्या का निदान करने में सक्षम हैं। यद्यपि इस भौतिकवादी युग में सामाजिक सेवा अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है, फिर भी यदि सद्-इच्छा हो तथा विल पावर मजबूत हो तो अंततः सफलता मिलती है और सबों का साथ भी मिलता है। ज्ञातव्य है कि बेलादुल्ला के युवाओं ने चंदा कर झाड़ू, टोकरी व अन्य सफाई उपकरणों की व्यवस्था की है। आज के कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। सभी लोग स्वच्छता जागरूकता हेतु प्रेरक नारा लगाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ रहने का संदेश भी दिया।इस अवसर पर लोगों की मांग पर हरिहर झा ने ब्रह्मस्थान के पास बंद पड़े सार्वजनिक चापाकल की मरम्मत अथवा जरूरत होने पर उखाड़ने-गारने के पूरे खर्च का वहन करने की घोषणा की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal