दरभंगा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी हाई स्कूल प्रांगण में स्थानीय निवासियों द्वारा बोगन विला अशोक एवं अन्य फूल के पौधे लगाए गए| नगर विधायक एवं बिहार प्राक्कलन समिति के सभापति श्री संजय सरावगी ने कहा कि गत माह से ही माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे बिहार में पौधारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, आज अंतिम दिन मारवाड़ी स्कूल के प्रांगण में स्थानीय निवासियों एवं स्कूल प्रशासन के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम स्वागत योग्य कदम है| निरंतर पौधे लगाते रहने से ना सिर्फ स्कूल प्रांगण बल्कि मोहल्ले का वातावरण ही भी प्रदूषण मुक्त होगा| आज के समय में पर्यावरण की रक्षा के लिए इसकी नितांत आवश्यकता है| शहर में जगह के अभाव के कारण आसपास स्थित स्कूल प्रांगण या कोई अन्य खाली कैंपस को ही स्थानीय निवासियों के द्वारा पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त किया जाए तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी|
कार्यक्रम के संयोजक बिनोद कुमार पंसारी ने कहा की गत वर्ष हमलोगों के द्वारा लगाए गए पौधे की निरंतर देखभाल की वजह से सभी पौधे सही चल रहे हैं| इस बार हम लोगों ने सुंदरता को ध्यान में रखकर प्रांगण में बोगन- विला के पेड़ लगाए हैं ताकि प्रांगण हड़ा-भड़ा के साथ-साथ फूलों से भी अच्छादित् रहे तथा न सिर्फ प्रांगण सड़क से गुजरने वाले को भी प्रदूषण मुक्त हवा के साथ साथ शकुन मिले|
स्थानीय बुजुर्ग निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद के कर कमलों द्वारा पौधारोपण की शुरुआत की गई तत्पश्चात उपस्थित सभी जनों ने पौधारोपण किया उपरोक्त कार्यक्रम में संयोजक बिनोद कुमार पंसारी, श्यामसुंदर तालुका, अशोक कुमार पंसारी, राजेश बोहरा, राजेश श्रीवास्तव, अनिल पंसारी, अशोक केजरीवाल, प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ• राम नारायण शर्मा, एनसीसी पदाधिकारी डॉ• मुकेश कुमार सिंह, विज्ञान शिक्षक कृष्णा नंद झा, मोहम्मद इमरान सिद्दीकी, शैलेश कुमार, निरंजन कुमार, नीलम पंसारी, सुशीला पंसारी, पिंकी श्रीवास्तव, बंदना बोड़ा एवं कई अन्य ने सहभागिता दी|
Check Also
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक
🔊 Listen to this जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …