लोककला के प्रतिष्ठित सीता देवी पुरस्कार के लिए मुक्ति झा का चयन
————
विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दी बधाई व शुभकामनाएं
———
बिहार सरकार द्वारा लोककला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रतिष्ठित सीता देवी पुरस्कार के लिए मुक्ति झा का चयन होने पर विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से महासचिव डॉ. बैद्यनाथ चौधरी ‘बैजू’ ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि मिथिला की बेटी मुक्ति वर्ष 2015 से ही राष्ट्रीय स्तर पर मिथिला पेंटिंग की प्रदर्शनी आयोजित करने के साथ ही मिथिला की इस लोक कला को नया आयाम देती आ रही है। साल 2015 में मुम्बई में हुए अन्तर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन मे इनकी प्रदर्शनी को लोगों ने न सिर्फ जमकर सराहा बल्कि इनके ‘हर-घर एक मिथिला पेंटिंग अभियान’ को लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया था।
उन्होंने कहा कि विद्यापति सेवा संस्थान द्वारा गत वर्ष आयोजित ‘मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता’ की संयोजिका रहीं मुक्ति के मार्गदर्शन में इस साल ‘मिथिला लोक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मिथिला के हर कोने से सैकड़ों कलाकार भाग लेंगे।
