Breaking News

कोरोना के कहर से उद्धार के लिए नवाह संकीर्तन का हो रहा आयोजन मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत टटुआर अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोरोना के कहर से उद्धार के लिए नवाह संकीर्तन का हो रहा आयोजन
————————-
मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत टटुआर एवं इसके आसपास के गांवों में इन दिनों जैसे भक्ति का सैलाब आया हुआ है। दरअसल, कोरोना के कहर से उद्धार सहित सकल विश्व के कल्याणार्थ बीते दिनों गांव के पश्चिमी छोर पर अवस्थित प्राचीन बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में अष्टयाम संकीर्तन के माध्यम से देवों के देव महादेव को गोहाराने के बाद इन दिनों गांव के मध्य अवस्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में नवाह नामधुन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
युवा ग्रामीण प्रफुल्ल मिश्र ‘चुन्नू’ के नेतृत्व में कोरोना के कहर से उद्धार सहित सकल विश्व के कल्याणार्थ आयोजित हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में गांव के सभी तबकों के लोगों सहित पड़ोसी गाँव सखबार, फुलवन, ब्रह्मपुरा आदि की कीर्तन मण्डली बढ़चढ़कर अपनी भागीदारी दे रहे हैं । इस दौरान ‘काली दुर्गा राधे श्याम, गौड़ी शकंर सीता राम’ के नामध्वनि से टटुआर एवं आसपास का इलाका भक्तिमय हो गया है। दो सितम्बर से शुरू हुआ यह अनुष्ठान आगामी 11 सितम्बर तक चलेगा।

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …