Breaking News

DARBHANGA बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा के सदस्यों के साथ नगर विधायक ने किया लंबा विचार-विमर्श अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा के सदस्यों के साथ नगर विधायक ने किया लंबा विचार-विमर्श

बेलादुल्ला में जलजमाव के स्थायी निदान का विधायक ने दिया पूर्ण भरोसा

*मध्य विद्यालय,बेलादुल्ला के बगल में पक्का नाला निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास*

*पर्याप्त समय देकर विधायक ने बेलादुल्ला वासियों की सुनी सभी समस्याएं*

*मंच के गठन तथा निवासियों द्वारा आदर्श मोहल्ला बनाने के संकल्प की विधायक ने की सराहना*
दरभंगा के नगर विधायक ने बेलादूल्ला आकर बेलादुल्ला विकास मंच,दरभंगा के सदस्यों के साथ यहां की सारी समस्याओं को न केवल सुना,बल्कि उनके निदान में हरसंभव सकारात्मक सहयोग का वचन भी दिया। बेलादुल्ला में जलजमाव की मुख्य समस्या के स्थाई निदान हेतु बेलागुमटी से बेलादुल्ला- रानीपुर रोड में रामजानकी मंदिर से उत्तर पुलिया तक चौड़े सरकारी नहर की उराही तथा वहां से नटराज कला केंद्र तक पक्का व चौड़ा नाला-निर्माण करवाने पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए मनरेगा तथा शहरी विकास विभाग से सहयोग लेने की बात सामने आई।
इसके साथ ही विधायक ने विभिन्न सड़कों-गलियों के निर्माण,मिट्टीकरण व खड़ंजाकारण,पक्कीकरण एवं नाला-निर्माण तथा स्वच्छता व बिजली की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी लोगों से जनहित की सारी समस्याओं को न केवल सुना,बल्कि उनके निदान पर भी खुलकर बातचीत की तथा निदान हेतु कई अधिकारियों को तुरंत आवश्यक निर्देश भी दिया।
विधायक संजय सरावगी ने बेलादुल्ला के लिए कई चल रही योजनाओं तथा स्वीकृत योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की तथा लोगों की मांग पर उनके विस्तार करने पर अपनी सहमति देते हुए आवश्यक कदम उठाने की बात कही। साथ ही इन समस्याओं के निदान हेतु लोगों से जागरूक रहने की अपील की। विधायक सरावगी ने बेलादुल्ला के विभिन्न कच्चे व जलग्रस्त गलियों में पैदल जाकर स्थिति से रूबरू हुए।इस अवसर पर विधायक ने मध्य विद्यालय,बेलादुल्ला के उत्तर पक्के नाला के निर्माण का शिलान्यास भी किया। उन्होंने बेलादुल्ला विकास मंच के गठन,बेलादुल्ला परिवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाने तथा बेलादुल्ला को आदर्श मोहल्ला बनाने के निवासियों के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि यदि इस तरह हर मोहल्ले व वार्ड में संगठन बन जाए तो काफी विकास होगा एवं मुझे भी काफी सहूलियत होगी। वे बाढ़ राहत की राशि से वंचित लोगों से 2 दिनों के अंदर नगर निगम में आवेदन देकर सूचित करने की भी अपील की।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …