Breaking News

 DARBHANGA मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में कन्या उत्थान का पैसा जारी करने को लेकर विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रदर्शन किया। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

कन्या उत्थान का प्रोत्साहन राशि जारी करने को लेकर एमएसयू ने किया पोस्टर प्रदर्शन

 

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना के नेतृत्व में कन्या उत्थान का पैसा जारी करने को लेकर विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रदर्शन किया गया इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा वर्ष 2018 व 2019 के ग्रेजुएशन पास छात्राओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि अब तक उपलब्ध नहीं हो सका हैं 10 दिन पूर्व ही इस आंदोलन के सन्दर्भ में विश्वविद्यालय को सुचना भेज दिया गया था बाबजूद पैसा जारी नहीं हुआ जिसके बाद आज दर्जनों छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रदर्शन किया गया और महीने भर का समय देते हुए आगे और भी उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी उन्होंने कहा छात्राएं दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर और बेगूसराय जैसे दूर इलाके से आकर इस प्रदर्शन में शामिल हुई हैं छात्राओं का कहना हैं सरकार आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए यह राशि छात्राओं को उपलब्ध करवाता हैं छात्रा ग्रेजुएशन कम्पलीट कर पीजी समाप्त करने को हैं लेकिन पैसा अब तक नहीं आया हैं छात्राओं को यह भी डर सता रहा हैं की कही कोरोना के कारण इनका पैसा ना रोक दिया जाए छात्राओं का कहना हैं सरकार या तो समय से पैसा दे या फिर एलान करें की हम पैसा देने में सक्षम नहीं हैं हम शांत रहेंगे इस बाबत सीएम साइंस कॉलेज की छात्रा शगुफ्ता परवीन कहती हैं प्रत्येक 10 दिनों पर यहाँ आती हुँ जहाँ हमेसा स्टेप 1-2 पर कार्य होने की बात कहकर काम को पेंडिंग में डाल देता हैं आखिर एक छात्रा ग्रेजुएशन पास कर पीजी कम्पलीट करने को हैं लेकिन पैसा अब तक नहीं आया ऐसा पैसा का ही क्या काम जो सही समय पर ना मिले मिल्लत कॉलेज की आयशा कहती हैं जब आती हुँ तो पदाधिकारी डांट फटकार यहाँ से भेज देता हैं पिछले 2 सालो में कई बार यहाँ आ चुकी हुँ लेकिन पैसा अब तक नहीं मिला हैं इस बाबत विमेंस कॉलेज समस्तीपुर की छात्रा अंशु प्रिया ने कहा घर से यूनिवर्सिटी आने जाने में 500 रुपया खर्च हो जाता हैं सारा प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद अचानक से काम को स्टेप 1 और स्टेप 2 में डाल दिया जाता हैं फिर फॉर्म भरने को कहा जाता हैं अब तक 2 बार फॉर्म भरने के बाबजुद हमलोगो को पैसा नहीं मिला अब जब तक सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलेगा यहाँ से जाउंगी नहीं एमएसयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा दर्जनों छात्राओं ने अपनी मांग से संभंधित पोस्टर लगाकर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी के समक्ष रखा कुलपति,डीएसडब्लू,कुलसचिव के अनुपस्तिथि में परीक्षा नियंत्रक से वार्ता हुई लेकिन वार्ता सफल नहीं हुआ परीक्षा नियंत्रक राज्यभवन का हवाला देकर अपनी जिम्मेवारी से बचना चाह रहे हैं और फिर से छात्राओं को गुमराह करने की सोच रहे हैं लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा जब तक मांगो पर सकारात्मक पहल नहीं होता हमलोग विभिन्न तरीको से आंदोलन करते रहेंगे आज सांकेतिक पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से विश्वविद्यालय को सचेत करने का काम किया जा रहा हैं इस बाबत छात्र छात्राओं ने मांग से संभंधित पोस्टर लेकर नारेबाजी भी करते रहे उन्होंने कहा अगर एक महीना के अंदर छात्राओं के खाते पर पैसा नहीं भेजा जाता हैं तो मिथिला स्टूडेंट यूनियन आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और सेकड़ो छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी इस मौके पर एमएसयू के राजन कुमार,शिव मोहन झा,विजय शर्मा, अंशु माला,शगुफ्ता परवीन,दुर्गा कुमारी,प्रियंका कुमारी,नेहा कुमारी,पूजा,निभा,ज्योति,ममता,रानी,प्रीति,रिंकी कुमारी,आयशा खान समेत कई छात्र-छात्राए मौजूद रहे-

Check Also

दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर निगम में एमएसयू करेगा आंदोलन-

🔊 Listen to this दरभंगा नगर क्षेत्र में फैली व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ दरभंगा नगर …

12:34