दरभंगा/बहेड़ी लोहे के राड से मारकर मवेशी चिकित्सक को किया बुरी तरह जख्मी
बहेड़ी
प्रखंड के अटही गांव में मंगलवार को दिन के 4 बजे महेंद्र दास उम्र 65 एवं उनके 36 वर्षीय पुत्र सुमेश्वर दास को उनके गांव के ही अर्जुन साह ,रीता देवी, राजेश साह,संजय साह आदि ने मिलकर राड/लाठी/डंडे/इट से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। जख्मी अवस्था में प्राथमिक स्वस्थ केंद्र बहेड़ी ले जाया गया। जहां उनको प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देर साम डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सुमेशर दास के अन्य परिवार भी थोड़ा-बहुत चोटिल है। सुमेश्वर दास पेसे से मवेशी का चिकित्सक है। ग्रामीण के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवार में पहले से ही मतवेद चल रहा था।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal