पटना
आप’ के आक्सी मित्रो ने सिटी चौक क्षेत्र में आक्सीजन जाँच अभियान चलाया
आम
आदमी पार्टी पटना साहिब इकाई की ओर से पटना सिटी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डो में अभियान चलाकर कोरोना से बचाव के लिये आम नागरिकों का आक्सीमीटर यंत्र के द्वारा उनके शरीर मे मौजूद आक्सीजन के मात्रा की मुफ्त जाँच में की जा रही है।
इसी क्रम में आज अभियान प्रभारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चौक के इर्द गिर्द दुकानदारों एवं राहगीरों का आक्सीजन लेबल की जाँच के साथ साथ डिजिटल थर्मामीटर से उनके शरीर के तापमान की भी रैंडम जाँच की गई। निश्चित मानक से कम मात्रा में जिनका आक्सीजन लेबल पाया गया उन्हें शीघ्र डाक्टर से सम्पर्क की सलाह दी गई।इस कार्य मे ऑक्सिमित्र जय कुमार और उज्जवल यादव ने सक्रियता से सहयोग किया। अभियान प्रभारी प्रवक्ता गुलफिशा यूसुफ ने कहा है कि – आम ननगरिको आक्सीजन लेबल जाँच का यह अभियान पटना साहिब विधानसभा के सभी वार्डो में अगले एक महीने तक जारी रहेगा।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी है कि आक्सीजन जांच अभियान आम आदमी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जी के निर्देश पर पार्टी कार्यकर्ता समूचे बिहार में चला रहे हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal