Breaking News

दरभंगा बेलादुल्ला जन-जन को जगाना है स्वच्छ समाज बनाना है संकल्प के साथ स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

बेलादुल्ला विकास मंच के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन*

*जीवनदायिनी शक्ति स्वच्छता है मानव-विकास की आधारशिला- डा चौरसिया*

स्वच्छता सह जनजागरूकता अभियान चलाकर स्वयंसेवकों ने आमलोगों को किया जागरूक

जन-जन को जगाना है स्वच्छ समाज बनाना है संकल्प के साथ स्वच्छता पखवाड़ा संपन्न

*स्वच्छता समापन कार्यक्रम में गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच बांटे गए 60 से अधिक मास्क*

स्वच्छता का मानवीय गरिमा से घनिष्ठ संबंध है,जिसका गुण हमारे अंतर्मन से उत्पन्न होता है।हमारे समाज में स्वच्छता की लंबी परंपरा रही है जो हमारी संस्कृति और जीवनशैली में रची बसी है। हमारी जीवनशक्ति स्वरूप स्वच्छता मानव-विकास की आधारशिला है।उक्त बातें बेलादुल्ला विकास मंच, दरभंगा की ‘सेवा-समिति’ के तत्वावधान में चल रहे “स्वच्छता पखवाड़ा” के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने कहा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल श्यामा सर्जिकल,दरभंगा के डा शंकर झा तथा अन्य वक्ताओं ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि गंदगी अधिकांश बीमारियों का मूल कारण है,जबकि स्वच्छता देवतुल्य है जो हमारे जीवन का अभिन्न अंग और जीवनशैली भी है।राष्ट्र के आर्थिक विकास में भी स्वच्छता का विशेष योगदान है।इस अभियान में शामिल होकर स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा है,का विशेष संदेश समाज को देने का काम किया है।
सेवा-समिति के युवा स्वयंसेवकों ने सड़कों एवं गलियों में जागरूकता हेतु प्रेरक पोस्टर-बैनर के साथ नारा लगाते हुए ‘स्वच्छ रहें- स्वस्थ रहें’, ‘स्वच्छ समाज- स्वस्थ समाज’, ‘जन-जन को जगाना है- स्वच्छ समाज बनाना है’ संकल्प के साथ ही झाड़ू लगाते हुए चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया। स्वच्छता समापन कार्यक्रम में संगठन के द्वारा 60 से अधिक गरीबों एवं जरूरतमंदों को मास्क पहनाकर कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के कोषाध्यक्ष डा शंकर झा, अभिषेक कुमार,चंद्रमोहन झा,डा के के चौधरी,बबलू ठाकुर,अरविंद निखिल, सुनील राम,डा प्रवीण कुमार मिश्र,भोला यादव,आनंद मोहन,भोलू यादव,सुबोध कुमार यादव,रीता मिश्र, रघुनाथ यादव,आलोक चौधरी,अन्नु झा तथा डा आर एन चौरसिया आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …