Breaking News

पटना बिहार राजद उम्मीदवार के नाम का फर्जी लिस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है – भवेश यादव अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

राजद उम्मीदवार के नाम का फर्जी लिस्ट बनाकर वायरल किया जा रहा है – भवेश यादव

पटना –बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मौसेरे भाई राजद के वरिष्ठ नेता भवेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के हवाले से कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजद की ओर से अभी किसी भी विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार तय नहीं किया गया है। अभी महागठवंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर वार्ता चल रही है। साथी दलों के बीच सीट शेयरिंग को अन्तिम रूप देने के बाद हीं उम्मीदवारों की चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।
राजद नेता भवेश यादव ने सोशल मीडिया एवं कुछ न्यूज पोर्टल पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के सम्बन्ध में राजद उम्मीदवारों की जारी सूची पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा है कि पार्टी द्वारा किसी भी क्षेत्र के लिए अभी किसी की उम्मीदवारी पर न कोई चर्चा हुई है और न उम्मीदवार तय किये गये है। ज्ञातव्य है कि एक न्यूज पोर्टल द्वारा एक दर्जन विधानसभा क्षेत्रों के लिए राजद उम्मीदवारों की एक सूची जारी की गई है। इससे भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है।
राजद नेता भवेश यादव ने बताया कि अभी महागठवंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग के सम्बन्ध में वार्ता चल रही है। साथी दलों के बीच सीट शेयरिंग को अन्तिम रूप देने के बाद हीं उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …