सिविल सर्जन दरभंगा की अध्यक्षता में प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण, आगामी पल्स पोलियो चक्र हेतु जो 11.10.20 से शुरू होने वाले कार्यक्रम के लिए वर्चुअल प्रशिक्षण किया गया ,जिसमें प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा सभी नोडल चिकित्सा पदाधिकारी भाग लिए। प्रशिक्षण का उद्बोधन सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा के द्वारा की गई तत्पश्चात डीआईओ दरभंगा द्वारा विगत तीन पोलियो चक्रों का विश्लेषण की गई, जिसमें पीएचसी बहेरी,हायाघाट ,बेनीपुर ,जाले जहां पिछले चक्र में सबसे अधिक फाल्स पी एवं बचे हुए एक्स घरों की संख्या अधिक थी उन सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को बताया गया कि सभी टीका कर्मी पर्यवेक्षकों का शत-प्रतिशत प्रशिक्षण सुनिश्चित करेंगे सभी को निर्देशित किया गया कि कोविड-19 को देखते हुए टीका कर्मी को बचाव हेतु मास्क ग्लोबस एवं सैनिटाइजर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का हर स्तर पर पालन करेंगे । एस एम ओ डॉक्टर बसवराज के द्वारा बताया गया की सभी बच्चे जो 5 साल तक के हैं उनको निश्चित रूप से चक्र के दौरान पोलियो की खुराक पिलाई जाए एवं एक्स घरों का प्रतिदिन पुनर भ्रमण कराया जाए साथ ही बीमार बच्चों को जेड एमओ द्वारा निश्चित रूप से वेरीफाई कराया जाए ।एसएमसी यूनिसेफ शशीकांत सिंह एवं ओकार चंद द्वारा बताया गया कि सभी हाट बाजार खानाबदोश ईट भट्ठा एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का विशेष प्लान तैयार किया जाए वहां पूर्व से ही प्रचार प्रसार एवं जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जाए ।सिविल सर्जन द्वारा बताया गया की सभी चिकित्सा पदाधिकारी बी एच एम सर्वेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे तथा समय पर जिला को रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे इस चक्र में 700000 घरों में साढे छे लाख बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए कुल 2000 टीम तथा शाहिद 650 पर्यवेक्षकों को लगाया गया है इसके लिए 135 सब डिपो बनाए गए हैं जहां पर समय से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सके।
Check Also
चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन
🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन दरभंगा चार दिवसीय …