Breaking News

मधुबनी जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स – रे मशीन – अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स – रे मशीन

– सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर दी जाएगी एक्सरे की सुविधा

– राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने पत्र जारी कर दिया निर्देश

मधुबनी/21 सितंबर

मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नित्य नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों में नए – नए उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर ना होना पड़े। इसी संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को जानकारी दी है कि बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसआईसीएल) द्वारा राज्य के 174 स्वास्थ्य संस्थानों सीएचसी, पीएचसी में 300 एम. ए. एक्स- रे मशीन का अधिष्ठापन किया जाना है जिसमें जिले के सदर अस्पताल सहित सात पीएचसी में एक्स रे मशीन लगाई जाएगी।

प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया मरीजों की संख्या व बीमारी के अनुसार त्वरित एक्स-रे मशीन लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने निर्देश दिया है। डॉ. कुमार ने बताया कि इन दिनों सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व प्रसव वार्ड मिलाकर हर रोज लगभग 70 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। नार्मल एक्सरे की सुविधा के कारण एक्स-रे जल्द नहीं होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसलिए अस्पताल में जल्द डिजिटल एक्स-रे मशीन की सुविधा बहाल की जाएगी। मशीन का संचालन पीपीपी मोड यानि पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर किया जाएगा।

इन स्वास्थ संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन
जारी पत्र के अनुसार सदर अस्पताल सहित जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों राजनगर, लौकही ओल्ड, बिस्फी, मधेपुर, बेनीपट्टी, पंडोल, बाबूबरही में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी तथा सभी प्रखंड के लिए टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी।

क्या कहते हैं प्रभारी सिविल सर्जन:
प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की पहल की है। इस पहल के तहत सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के लिए बीएमएसआईसीएल को निर्देश दिया गया है सर्जन ने बताया कि पूर्व में सदर अस्पताल में नार्मल एक्सरे की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी। इस मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी। मरीजों को एक्सरे की सुविधा जल्द मिलने लगेगी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …