जिले में कोरोना संक्रमण का रिकवरी दर 91.5% पहुंचा
– स्वास्थ्य विभाग की तत्परता और समेकित प्रयास से दिख रहे उत्साहवर्धक परिणाम
– जिले में अब तक 2.1 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है कोरोना संक्रमण की जांच
मधुबनी/24 सितंबर
जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने को लेकर स्वास्थ्य विभाग का प्रयास अब रंग लाने लगा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी धीरे-धीरे कम होने लगी है. पहले जहां 100 से लेकर 200 मरीज प्रतिदिन कोरोना के मिलते थे, वहीं अब यह आंकड़ा कुछ दिनों से काफी घट गया है. जिले में अब तक 2.1 लाख से अधिक लोगों की जांच की गई है. वही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों में ठीक होने की दर भी 91.5% है. हालांकि इसके बावजूद लोगों को कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है.
जांच के लिए लक्ष्य निर्धारित
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया जिले में कोरोना जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है. प्रत्येक पीएचसी के लिए जांच लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं साथ ही पंचायतों में कैंप लगाकर कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है. इसके अलावा सभी रेफरल व अनुमंडल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना जांच की जा रही है. इसी का परिणाम है कि जिले में इतनी संख्या में लोगों की कोरोना जांच हो सकी है.
दो दिनों में जिले में 15 हजार से अधिक लोगों जांच की गई
जिले में प्रतिदिन 6 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को जिले में 8,269 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वही बुधवार को 6,944 लोगों की जांच की गई, जिसमें 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। गांव-गांव शिविर लगाकर एंटीजन किट से लोगों की कोरोना जांच हो रही है. वही सदर अस्पताल में एंटीजन किट के साथ-साथ ट्रू-नॉट मशीन से भी लोगों की कोरोना जांच हो रही है. अस्पताल के कोरोना के नोडल प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने कहा इतनी संख्या में कोरोना मरीजों की जांच होने पर भी मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम होने लगी है. यह एक तरह से अच्छे संकेत है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. घरों से निकलने वक्त मास्क जरूर लगाएं. शारीरिक दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें, तभी सभी लोग मिलकर कोरोना को मात दे पाएंगे.
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर व्यवहार में लाये परिवर्तन:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल करें.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें.
• अपनी कोहनी के अंदरूनी हिस्से में छींके, अपने हाथों की हथेलियों में न खासें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें
• अस्वस्थ्य महसूस करने पर (बुखार, सांस लेने में कठिनाई और खांसी) डॉक्टर से मिले.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal