डीएमसीएच में मुलभुत सुविधा उपलब्ध होने को लेकर एमएसयू ने पोलो फील्ड से डीएमसीएच तक निकाला मार्च—
मिथिला
स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में डीएमसीएच में मूलभुत सुविधा के लिए 11 सूत्रीय मांग पत्र के सन्दर्भ में पोलो फील्ड लहेरियासराय से पैदल मार्च निकाल डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय तक पंहुचा इस बाबत एमएसयू के दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा उत्तर बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल डीएमसीएच आज सिर्फ खानापूर्ति करने का काम कर रहा हैं दरभंगा में डीएमसीएच की सुविधा उपलब्ध हैं लेकिन आम गरीब मजदूर को यहाँ इलाज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा हैं हॉस्पिटल में मरीज के लिए दवा तक उपलब्ध नहीं होता मामूली बुखार के लिए भी मरीज को बाहर से दवा मँगवाना पर रहा हैं जांच केंद्र पर सेकड़ो लोगों की भीड़ लगी होती हैं जिस कारण मरीज को सही समय से जांच रिपोर्ट तक नहीं मिल पाता और मज़बूरी में लोग ज्यादा पैसा खर्च कर प्राइवेट जांच केंद्र पर आश्रित हो जाते हैं एक्सरे अल्ट्रासाउंड के लिए मरीज घंटो लाइन में लगे होते हैं जिनका रिपोर्ट भी 3 से 4 दिनों में दिया जाता हैं लगभग 4 करोड़ आबादी जो डीएमसीएच पर निर्भर करता हैं उसे इमरजेंसी में मरने के लिए पटना के रास्ते में छोड़ दिया जाता हैं आज यह अस्पताल अपने लापरवाही के लिए जाना जाता हैं जहाँ एक पैर टुटा होता हैं तो यहाँ के डॉक्टर दोनों पैर में प्लास्टर कर देता हैं जन्मजात बच्चा को चूहा खा जाता हैं गलत खून चढ़ाने से मरीज का मौत होता हैं बिना लाइसेंस ब्लड बैंक चलाया जा रहा हैं आज इस सबके लिए डीएमसीएच देश विदेशो में जाना जाता हैं एमएसयू इसे ही बदलने के लिए आया हैं जब तक बदलाव नहीं होगा हम लोग ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे पैदल मार्च में शामिल एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव गोपाल चौधरी ने स्थानीय प्रतिनिधि और सरकार पर जमकर हल्ला बोला उन्होंने कहा लगभग 50 विधायक दरभंगा मधुबनी समस्तीपुर सहरसा सुपौल जिले के जिनके कार्य क्षेत्र यह अस्पताल आता हैं आज तक इतने सालो में कभी किसी ने इसका दौरा तक नहीं किया जब स्वास्थ सुविधा की बात होती हैं तो ये नेता लोग हमें एम्स का सपना दिखाने लगते हैं लेकिन सवाल उठता हैं जो डीएमसीएच को नहीं संभाल सका वो एम्स क्या संभालेगा हमें डीएमसीएच में परिवर्तन चाहिए हमें कोई सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल या एम्स की जरुरत नहीं हमें डीएमसीएच की जरुरत हैं इसे बदलना होगा इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने बताया रैल्ली दिन के 12 बजे पोलो फील्ड से निकलकर लहेरियासराय टावर होते हुए कमर्शियल चौक बेंता कर्पूरी चौक होते हुए अधीक्षक कार्यालय तक पंहुचा इस बीच छात्र अपने मांग के समर्थन में नारेबाजी भी किया कार्यकर्ता का जोश और जूनून देखने लायक़ था बारिश होने के बाबजूद सभी कार्यकर्ता ने भीगते हुए रैल्ली को सफल बनाया अधीक्षक कार्यालय पहुंचने के बाद आंदोलन सभा में तब्दील हो गया दरभंगा जिला संगठन मंत्री अभिजीत कश्यप जिला प्रधान सचिव प्रवीण कुमार उपाध्यक्ष राघव झा,विजय शर्मा,अनीश चौधरी,उज्जवल मिश्रा,नीरज भारद्वाज,विधाभूसन राय आदि ने धरना को सम्भोधित किया इस बीच डीएमसीएच अधीक्षक ने सभी मांगो के प्रति आश्वासन जताते हुए कहा जल्द ही सारी समस्या का समाधान कर लिया जाएगा उन्होंने मौखिक आश्वासन नहीं बल्कि वचन दिया हैं की जितनी भी मांग हैं उसका कार्य वो जल्द से पूरा करेंगे 48 घंटो में दवा का लिस्ट तैयार कर दवा की आपूर्ति अस्पताल में कर दिया जाएगा जांच के लिए अतिरिक्त मशीने लगाया जाएगा गंभीर मरीजों को 24 घंटा के अंदर रिपोर्ट दे दिया जाएगा जो भी लिखित शिकायत दिया जाएगा उसपर कारवाई की जायेगी साथ ही साथ उन्होंने मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ता के प्रति आभार प्रकट किया की उन्होंने व्यस्था परिवर्तन के लिए आवाज उठाया जिससे उनको काम करने में बल मिलेगा सभी कार्यकर्ता को आश्वासत किया की आपको अगले आंदोलन की जरुरत नहीं पड़ेगी उससे पूर्व सारा काम कर लिया जाएगा अपनी स्वास्थ्य हालत ठीक नहीं होने की बात कहते हुए कहा जल्द ही रिटायर कर जाऊंगा लेकिन इस रिटायरमेंट से पहले डीएमसीएच की व्यस्था बदलने का हर सम्भव प्रयास करूँगा जिसके बाद संगठन के कार्यकर्ता ने भी उनके जल्द स्वस्थ्य होने का कामना किया बारी से बारी से सभी मांगो को पढ़ते हुए मांगो पर कारवाई का आश्वासन उन्होंने दिया पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता विधा भूषण राय ने कहा यह लड़ाई अभि ख़त्म नहीं हुआ हैं अगर परिवर्तन नहीं होगा तो और जोरदार आंदोलन होगा कार्यकर्ता को तैयार रहने की बात करते हुए डीएमसीएच प्रशासन को चेताने का काम किया अगर मांगे पूरा नहीं होता हैं तो आने वाले दिनों में मिथिला स्टूडेंट यूनियन उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी अस्पताल प्रशासन की होगी आंदोलन में शिव मोहन झा,अमित मिश्रा,आफ़ताब राही,विनय पासवान,विमला कुमारी,ज्योति कुमारी,सुधांशु कुमार,सुमित,मनीष,पंकज,गणपति मिश्रा समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal