Breaking News

 मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा कमेस्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा केम्पस में लगे महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी के स्मारक पर फूल का माला पहना कर जयंती समारोह मनाया गया।। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा कमेस्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा केम्पस में लगे महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी के स्मारक पर फूल का माला पहना कर जयंती समारोह मनाया गया इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा वर्ष 1883 में विधान सदन के अंदर भूमिअधिग्रहण कानून लाने की मांग करनेवाले, खेत पर किसान का पहला हक की बात करनेवाले भारत के पहले जनप्रतिनिधि महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह जी की 162वीं जयंती के दिन ही किसानों ने भारत बंद बुलाया हैं।यह कैसा संयोग है? यह हमारे लिए गौरवान्वित करने वाला छन है हमे अपने इतिहास पर गर्व है एमएसयू के सदस्यों ने महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह के ऊपर पुष्प का माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और महाराजा लक्ष्मेश्वर सिंह अमर रहे का नारा भी लगाया
जयंती समारोह में विश्वविद्यालय मुख्य प्रवक्ता जय प्रकाश झा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की आज महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह जी के जन्म जयंती पर नमन और श्रृद्धांजलि। महाराजा लक्ष्मेश्वर जी का ख्वाब था की मिथिला इंस्टीट्यूशनलाइज्ड और इंडस्ट्रीयलाइज्ड हो।उनके उत्तरार्द्धीयों ने इसके लिए प्रयास भी किया। और यही वजह थी की हाल के दशकों तक मिथिला पूरे देश मे अपने ओद्यौगिकरण, विश्वविद्यालयों, अस्पताल, एयरपोर्ट, रेलवे, कृषि विश्वविद्यालय समेत आधुनिक कृषि के लिए विख्यात था।यह उनके विजनरी सोच का ही परिणाम था।

जेपी ने बताया कि आज भले ही हम धीरे-धीरे निम्नतम स्थिति में पहुंच चुके हैं पर महाराजा के रहते तिरहुत देश की राजनीतिक और आर्थिक समावेश में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता था। देश मे बिजली, रेलवे, एयरपोर्ट, इंडस्ट्री, एग्रीकल्चरल, रिसर्च, हॉस्पिटल्स, यूनिवर्सिटीज आदि आधुनिकता को अगर किसी जगह ने सबसे पहले अपनाया तो वो मिथिला था। BHU, PMCH, कोलकाता हॉस्पिटल, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी समेत देश के सभी बड़े सांस्थानिक स्थापनाओं में दरभंगा का योगदान रहा।इंडियन नेशनल कांग्रेस के फाउंडिंग पर्सन भी महाराजा रहे। सिर्फ 40 वर्ष की उम्र में चल बसे, काश लंबे वर्ष तक जीते तो स्थिति शायद कुछ अलग होती।

नमन श्रद्धांजलि।

25 सितंबर 1858-16 नवेम्बर 1898

भवदीय
जय प्रकाश झा
विवि मुख्य प्रवक्ता msu

Check Also

डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण 

🔊 Listen to this डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया …