कार्पोरेट से यारी, किसानों से गद्दारी नही चलेगा (आइसा)
किसान विरोधी काला कानून के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रतिवाद मार्च मब्बी से निकाला गया(मनरेगा मजदूर सभा)
पूंजीपतियों से यारी,मजदूरों से गद्दारी मोदी सरकार नही चलेगा(उमेश चौधरी)
मब्बी ओपी अध्यक्ष के अमर्यादित, अमानवीय व्यवहार के खिलाफ मब्बी से आक्रोशपूर्ण प्रतिवाद मार्च निकाला गया (माले)
सदर,
भाकपा माले पश्चिमी एरिया बैनर तले किसान विरोधी कृषि बिल और मब्बी ओपी के तानाशाही के खिलाफ पूर्व घोषित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत माले पश्चिमी लोकल सचिव शीला देवी, मनरेगा मजदूर सभा पश्चिमी एरिया सचिव उमेश चौधरी, किसान नेता शिवप्रसाद महतो,आइसा नेता मृत्युंजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों किसानों मजदूर, छात्र नौजवानों ने आक्रोशपूर्ण प्रतिवाद मार्च निकाला।नारा लगाते हुए किसान विरोधी काला कानून वापस लो, मोदी सरकार होश में आओ, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो, मब्बी ओपी अध्यक्ष का तानाशाही नही चलेगा आदि नारा लगाते हुए मब्बी से निकाल कर nh57होते हुए बाजार समिति चौक मब्बी ओपी से मब्बी कमतौल चौक तीन बटिया पर सभा में तब्दील हो गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले पस्चिमी एरिया प्रभारी सह मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी 2सरकार किसान से2014में वायदा किया किसानों2022तक आय दुगुनी करेंगे, स्वामीनाथन आयोग के सिफारिश को लागू करने की बात कही थी पर आज केंद्र के मोदी सरकार किसानो के जिंदगी तबाह करने के लिए काला कानून सांसद से तीन अध्यादेश लाने का काम किया।ये कार्पोरेट कम्पनियों के हित में और किसान के विरुद्ध कानून बनाया है।देश के किसान ये इस काला क़ानून को स्वीकार नहीं करेगा, इसके वापस होने तक किसान, मजदूर, छात्र नौजवान मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगा।आगे कहा कि मब्बी ओपी के तानाशाही पर रोक लगाया जाय, दलाल बिचौलियों को थाना से दूर रखा जाए साथ ही जनता पर झूठा मुकदमा कर जनता को परेशान करना बन्द करे,जनता पर107का मुकदमा निरोधात्मक कारवाई जनांदोलन को दबाने का साजिश बताया, माले इस साजिश के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी और थाना दलाल बिचौलिए के शांठ गांठ जनविरोधी नीतियों का जनता के अदालत में लेजाकर भंडाफोड़ किया जाएगा।
आइसा जिला सचिव विशाल मांझी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार2014के चुनाव में साल में 2करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा पर किया उल्टा रोजगार तो दिया नही करोड़ों युवाओं को रोजगार छीनने का काम जरूर किया देश के सरकारी संस्थान रेलवे, हवाई अड्डा, अर्द्ध सरकारी कम्पनियों को निजि हाथों में बेचने का काम किया।सरकारी सम्पतियों को निजि हांथो सौपने और बेरोजगारी के खिलाफ आइसा, आर वाई ए छात्र संगठन युवा मांगे रोजगार, नही तो मोदी सरकार दे दस हजार ये कार्यक्रम चलाकर हर गांव पंचायत, जिला में युवाओं को एकजुट कर बिहार के जदयू भाजपा सरकार को 2020विधानसभा चुनाव में सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।मनरेगा मजदूरों, प्रवासी मजदूरों को साल में200दिन मौसम अनुकूल काम दो सम्मान जनक500रुपये मजदूरी दो इसके लिए मुक्कमल संघर्ष किया जाएगा।किसान,मजदूर, छात्र नौजवान को संगठित कर केंद्र के भाजपा सरकार को आने वाले दिनों में सबक सिखाया जाएगा।सभा को भीम आर्मी नेता मिथिलेश पासवान,सरोज पासवान, देवकी देवी, पूनम देवी,सुधा देवी, मुकेश कुमार वर्मा, मोहन महतो, कुंदन कमती, प्रमीला देवी, रवि कुमार महतो, रामसुंदर राम, रामाशीष राम, शुशील राम,जयकिशुन राम, ललित राम, ललित मांझी आदि लोगो ने सम्बोधित किया।उधर किसान सभा बैनर तले बिजली खरथुआ मोर पर किसान नेता त्रिवेणी प्रसाद यादव, रंजीत यादव के नेतृत्व में दर्जनों किसान प्रतिवाद मार्च निकाल कर किसान विरोधी काला कानून की प्रतियां जलाई गई।
पप्पु कुमार पासवान।
भाकपा माले, मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष दरभंगा।
विशाल मांझी आइसा जिला सचिव दरभंगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal