रोड नहीं तो वोट नहीं क्या का मतलब था रोड और नाले नहीं बनने के कारण बिहार विधान सभा के चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे
दरभंगा जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड के शास्त्री नगर मुहल्ले में लोगो की जिंदगी पिछले 19 सालो से बद से बदतर जिंदगी जीने को विवश हैं जिला मुख्यालय के महज चंद कदमो की दूरी पर मौजूद ये मोहल्ला शहर में तो है परंतु आता है बहादुरपुर विधानसभा में जहाँ से अभी राजद के कद्दावर नेता एवं लालू परिवार के काफी करीबी जाने जाने वाले भोला यादव यहाँ के विधायक हैं।
वही स्थानीय निवासी अभय चौधरी का कहना था कि की माने तो पिछले 19 सालों से इस नारकीय जीवन को जीते आ रहें हैं लाख गुहार लगाने के बाद भी मोहल्ले की इस सड़क की सुध लेने आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि नही आया है खासकर बारिश के समय मे बिना चचरी पुल बनाये चलना मुश्किल होता है ऐसे में यदि कोई रात बिरात बीमार पड़ जाए तो अस्पताल ले कर जाने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है,बारिश के समय हर साल हम चचरी पुल बना कर किसी तरह आवागमन करते हैं गाड़ी घोड़ा किसी और के दरवाजे पर लगाना पड़ता है मोहल्ले में 500 से ऊपर मकान एवं 2000 मतदाताओं ने इसबार वोट बहिष्कार का मन बना लिया है।