Breaking News

दरभंगा कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक, दिए निर्देश लाकडाउन खुलने के बावजूद बरतें सावधानी – जिलाधिकारी अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ की बैठक, दिए निर्देश
लाकडाउन खुलने के बावजूद बरतें सावधानी – जिलाधिकारी
कोरोना को लेकर मतदाताओं व राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को सचेत रहने की दी सलाह
मतदान के समय मतदान कर्मी को पहनना होगा पीपीई किट
बूथ पर चुनाव के समय मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
99 डिग्री तापमान होने पर मतदाताओं को अंत मे मिलेगा मतदान की अनुमति

दरभंगा  कोरोना संक्रमण के मद्देनजर निर्वाचन को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सावधानी से चुनाव कार्य संचालित किया जाएगा. इस बार के चुनाव में कोविड -19 के लिए जारी मार्ग निर्देशन का अनुपालन करना है, उसे समझना है साथ ही कार्यकर्ताओं को अवगत कराना है कि बिना मास्क का कोई भी व्यक्ति नहीं रहेगा. सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी, 6 फीट की दूरी अनुपालन किया जाएगा. मतदान केंद्र पर पुरुष, महिला और पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए 3 अलग-अलग लाइन लगेंगी. प्रत्येक लाइन में 25 से अधिक व्यक्ति नहीं होंगे. प्रत्येक मतदाता को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. 80 वर्ष से ऊपर वाले, पीडब्ल्यूडी एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को मतदान अंतिम में कराया जाएगा. इसलिए कोविड-19 को देखते हुए इस बार मतदान की अवधि एक घंटा बढ़ायी गयी है.

सभी मतदान कर्मी होंगे पीपीई किट में
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा अगर मतदान केंद्र पर किसी मतदाता का तापमान 99 डिग्री पाया जाता है, तो उसे छाँव में बिठाया जाएगा, 10 मिनट के बाद पुनः तापमान की माप की जाएगी। यदि पुनः तापमान 99 डिग्री आता है, तो उसे अंत में मतदान करने को कहा जाएगा. कहा कि मतदान के समय जितने भी मतदान कर्मी होंगे हुए सभी पीपीई किट्स में रहेंगे.

संक्रमण के मद्देनजर चुनावी रोड शो में केवल पांच गाड़ियों को मिलेगी अनुमति
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कोरोना वायरस के फैलाव को कम करने के लिए सभी लोगों को प्रयास करना होगा खासकर चुनाव के समय में राजनीतिक दल एवं आम लोगों को भी संक्रमण के मद्देनजर सावधानी बरतनी होगी ताकि संक्रमण का फैलाव कम से कम हो सके। बताया, किसी भी स्थिति में लोगों की भीड़ पर पाबंद पाबंदी होगी साथ ही चुनावी रोड शो के लिए केवल पांच गाड़ी की अनुमति होगी, दूसरी पांच गाड़ी आधे घंटे के अंतराल के बाद चलेगी. नामांकन के दौरान कैंडिडेट के साथ दो ही व्यक्ति जाएंगे. मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कोरोना संक्रमण को देखते हुए नॉमिनेशन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. एफिडेविट भी ऑनलाइन दे सकते हैं, डिपाजिट सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में देने की सुविधा प्रदान की गई है.

लोगों को करें जागरूक
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कोरोना संक्रमण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने की बात कही है. बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को मास्क पाना चाहिए. लॉकडाउन खुलने के बावजूद काम के लिए ही घर से बाहर निकले. अनावश्यक रूप से बाजार व अन्य सार्वजनिक जगहों पर भीड़ न लगाएं. इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखा जाना चाहिए. जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बुजुर्ग बीमार एवं गर्भवती महिलाओं को अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी है. कहा है कि कोरोना काल में इन लोगों को ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. किसी भी समय आवश्यक पड़ने पर निकट के सरकारी अस्पताल में जाकर उचित सलाह ले सकते हैं. वही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जांच के लिए सभी पीएचसी, सदर अस्पताल एवं डीएमसीएच में जांच सुविधा उपलब्ध है. वहां पहुंचकर डॉक्टर से परामर्श के बाद उनकी जांच कराई जाए एवं जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सक के सलाह के अनुसार होम आइसोलेशन में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …