जिले में घट रही है, कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या
– फ्लू कार्नर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या इकाई अंक में सिमटी
– डीएमसीएच में आरटीपीसीआर मशीन से अब तक 55 हजार हो चुकी कोविड 19 जांच
– फ्लू कार्नर में अब तक 3894 लोगों की जांच
– कोरोना के जागरूकता को ले अभी भी गांवों में प्रचार- प्रसार ज़रूरी- डॉ. हमीदी
दरभंगा. ज़िला में दिनानुदिन कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. मुख्य जांच केंद्र डीएमसीएच के फ्लू कार्नर में जांच के बाद बहुत कम लोग पॉज़िटिव निकल रहे हैं. कोविड 19 के नोडल ऑफिसर डॉ. अहसन हमीदी ने बताया रोज़ाना बाहर से आये लोगों की चिकित्सक के सलाह से कोविड 19 जांच की जाती है. पहले की अपेक्षा पॉज़िटिव की संख्या कम हो गयी है. बताया वर्तमान समय मे पॉज़िटिव रिपोर्ट औसतन 10 से कम रहती है. इससे स्पष्ट होता है कि जिला में पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में निरंतर कमी हो रही है.
आरटीपीसीआर मशीन से रोजाना हो रही 650 कोरोना जांच
डॉ. अहसन हमीदी ने बताया डीएमसीएच में तीन मशीनों से कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है. इसके तहत मुख्यत: माइक्रोबायोलॉजी में आरटीपीसीआर व आपातकालीन विभाग में रैपिड एंटिजन से कोरोना वायरस की जांच की जाती है. आरटीपीसीआर मशीन से अब तक 55 हजार सैंपल की जांच हुई है. इसमें से 31 का रिजल्ट पॉजिटिव हुआ है. इस मशीन से रोजाना 650 कोरोना वायरस सैंपल की जांच की जाती है. इसमें औसतन पॉजिटिव जांच रिपोर्ट 10 के आसपास रहती है. विदित हो कि जिला के अलावा आरटीपीसीआर मशीन में किशनगंज व पूर्णियां से लाये गये कोरोना सैंपल की जांच भी की जाती है. जबकि रोजाना फ्लू कार्नर में करीब 70 कोरोना वायरस सैंपल की जांच की जाती है. इन दिनों पॉजिटिव रिपोर्ट की संख्या में कमी आयी है. इस महीने 26 सितंबर तक केवल चार दिन पॉजिटिव रिपोर्ट दहाई अंक में रही है. बांकी अन्य दिन पॉजिटिव रिपोर्ट इकाई अंक रही है. इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट में कमी देखने को मिल रही है.
डॉ. अहसन हमीदी ने बताया डीएमसीएच के आपाताकालीन स्थित फ्लू कार्नर में अब तक 3894 लोगों की कोरोना जांच में 504 पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 18 जुलाई से 31 अगस्त तक 2251 लोगो की जांच में 341 पॉजिटिव सामने आये. विदित हो कि डीएमसीएच के फ्लू कार्नर में रैपिड एंटिजन से 18 जुलाई से कोरोना जांच शुरू की गयी थी. इसमें बाहर से आये लोग व वार्ड में इलाजरत मरीजों का डॉक्टर से परामर्श से कोरोना जांच की जाती है. इसके अलावा जांच की सुविधा प्रत्येक पीएचसी उपलब्ध है. निकटवर्ती लोग यहां आकर चिकित्सकीय सलाह व जांच करा सकते है.
संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं, रहे सचेत
कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर अहसन हमीदी ने बताया डीएमसीएच के फ्लू कॉर्नर में कोरोना जांच की सुविधा उपलब्ध है. पहले की अपेक्षा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी नजर आ रही है. यह बिल्कुल सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. बताया कि अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है. लोगों को बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. लोग जागरूक हुए हैं, लेकिन अभी भी सुदूर गांव में कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूकता का अभाव है. लोग मास्क का प्रयोग कम कर रहे हैं. आवश्यकता है कि उनको मास्क की महत्ता बताई जाए. इसे लेकर लोगों को जानकारी देनी चाहिए, ताकि संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके.
नहीं करें अनदेखी, कोरोना से रहें ऐसे सतर्क
व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंके.
उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें