शिक्षक नेता प्रो अरुण कुमार ने दाखिल किया नामांकन पर्चा
*विधान परिषद् को शिक्षकों के संघर्ष की जगह बनाऐगे:-प्रो अरुण कुमार*
*शिक्षक, शिक्षा बचाने के लिए जाऐगें विधान परिषद्:-प्रोअरुण कुमार*
दरभंगा-
आज शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन एआईफूक्टो के राष्ट्रीय महासचिव प्रो अरुण कुमार ने बिहार विधान परिषद् के लिए दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। मौके पर उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधि इस क्षेत्र से पिछले वर्ष चुने गए हैं वो आज तक इस शिक्षक समाज के लिए कुछ नहीं किए। आज नियोजित और वित्त रहित शिक्षकों की स्थिति दयनीय है। केंद्र और राज्य सरकार दोनों शिक्षक विरोधी है। वर्तमान दौर में केंद्र सरकार नई शिक्षा नीति लाकर सरकारी स्कूलों और शिक्षकों के पद को समाप्त कर चाहती हैं। मैं 30 वर्षों से शिक्षकों के आन्दोलन का नेतृत्व किया हूँ। 7 वी वेतन सिफारिश और वेतनमान का आन्दोलन जिसका जीता जागता उदाहरण है। मैं नामांकन करवाकर शिक्षकों के आंदोलन में एक नया अध्याय जोड़ने का काम कर रहा हूँ। शिक्षकों से सभी समस्याओं से मैं भली भांति अवगत हूँ। शिक्षकों के सभी समस्याओं को आन्दोलन के द्वारा समाप्त करना संभव नहीं है इस लिए शिक्षकों से अपील है कि जो आपके माँगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं उन्हें सदन के अन्दर भेजकर अपनी समस्याओं को वहां भी रखें। प्रो अरुण कुमार को सीपीआई और पूर्व विधान पार्षद माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह का भी समर्थन प्राप्त है। इन्होंने तीन प्रति में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया हैं। इनके समर्थन में सभी वर्ग के शिक्षक उपस्थित थे।
मौके पर सीपीआई नेता व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव नारायण जी झा, राजीव कुमार चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, प्रो सबीर अहमद बेग, प्रो महेश ठाकुर,सुधीर कुमार, अहमद अली तमन्ने,शरद कुमार सिंह, अरशद सिद्दीकी, सीनेट सदस्य प्रो लाल बहादुर सिंह, शिक्षक संतोष कुमार ईश्वर, प्रो रामप्रवेश सिंह, अमरनाथ सिंह संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षक संघ, प्रोफेसर रमेश सिंह, प्रो शंकर प्रसाद साहू, रमेश झा, प्रो द्वारका प्रसाद यादव, प्रो अशोक कुमार सिंह, सीपीआई मधुबनी जिला सचिव मिथिलेश झा, समस्तीपुर जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर कुमार देव, बैजनाथ ठाकुर, रामप्रीत पासवान, प्रो गजेंद्र प्रसाद चौधरी, संजय कुमार, अर्जुन कुमार, प्रयाग चंद्र मुखिया, मनोज मिश्र, उदय कांत झा आदि उपस्थित थे।
*द्वारा-शरद कुमार सिंह*
Check Also
• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड
🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …