सोशल मीडिया के आभासी मंच पर सजी कवि सम्मेलन की महफिल
मिथिलाक्षर दिवस पखवाड़ा के तहत हुआ आयोजन
मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के सातवें स्थापना दिवस के उपलक्ष में वर्चुअल मोड में मनाये जा रहे मिथिलाक्षर दिवस पखवाड़ा के 11वें दिन रविवार की देर शाम भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। वरिष्ठ कवि मणिकांत झा के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मैथिली साहित्य जगत में हास्य-व्यंग्य सम्राट के रूप में विख्यात डाॅ जय प्रकाश चौधरी जनक, कवयित्री आभा झा, नीलम झा एवं कौशलेश चौधरी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर देश-विदेश से जुड़े हजारों श्रोता-दर्शकों के बीच समां बांध दिया। कवियों का स्वागत मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के वरीय संरक्षक प्रवीण कुमार झा ने किया।
मणिकांत झा के गाये गणेश वंदना से शुरू हुए कवि सम्मेलन में डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने अपनी रचनाओं से जहां लोगों को जमकर गुदगुदाया वहीं, कवयित्री आभा झा की रचनाओं ने लोगों को अपनी मातृलिपि के महत्व का बोध कराने के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों पर करारा चोट किया। नीलम झा की मिथिला के पारंपरिक संस्कृति को उजागर करती रचनाएं जहां लोगों के विशेष आकर्षण में रही वहीं, कौशलेश चौधरी ने अपनी रचनाओं के माध्यम से गुदगुदाने के साथ ही समाज की अनेक ज्वलंत समस्याओं को उजागर किया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन अभियान के संस्थापक पंडित अजय नाथ झा शास्त्री ने किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में तकनीकी प्रबंधक के रूप में अभियान के संरक्षक जगत रंजन झा, साकेत झा, अनिल मिश्र, शंभूनाथ झा, उग्रनाथ झा आदि की उल्लेखनीय सहभागिता रही।
इससे पहले अभियान की ओर से सोशल मीडिया के ट्वीटर प्लेटफॉर्म पर हैशटैग मिथिलाक्षर दिवस मेगा ट्रेंड चलाया गाया। दिनभर चले इस ट्रेंड ने राष्ट्रीय स्तर पर चौथे पायदान पर पहुंच कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करते हुए मिथिला की धरोहर लिपि मिथिलाक्षर के संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति शासन व प्रशासन के साथ समाज के सभी तबके के लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal
