Breaking News

 मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा स्थित पूर्णिमा आभा रेस्ट हाउस में मिथिलावादी पार्टी द्वारा प्रेस-कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। chif एडिटर अजित कुमार सिंह

दरभंगा – मधुबनी के चिन्हित विधानसभा सीटों पर सशक्त उम्मीदवार उतारेगी – मिथिलावादी पार्टी

मिथिलावासी हेतु पूर्ण राजनीति हिस्सेदारी तय करेगी – मिथिलावादी पार्टी

7 करोड़ उपेक्षित मिथिलावासी हेतु राजनीतिक विकल्प : मिथिलावादी पार्टी

 

मिथिला की हृदय स्थली दरभंगा स्थित पूर्णिमा आभा रेस्ट हाउस में मिथिलावादी पार्टी द्वारा प्रेस-कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस-वार्ता का मुख्य उद्देश्य मिथिलावादी पार्टी का उद्देश्य , आगामी राजनीतिक तैयारी व मुख्य राजनीतिक घोषणा है ।

प्रेस वार्ता को मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उग्रनाथ मिश्रा , राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सागर नवदिया , बिहार प्रदेश अध्यक्ष हिमकर भारद्वाज , दरभंगा जिला अध्यक्ष CA अजीत मिश्रा ने संबोधित किया ।

प्रेस-वार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उग्रनाथ मिश्रा ने कहा कि – मिथिलावादी पार्टी का उद्देश्य मिथिला को सशक्त-समृद्ध मिथिला का राजनीतिक उदय करने हेतु हुआ है, दशकों से मिथिला विरोधी मानसकिता के सरकारों ने मिथिला के साथ छल करने का काम किया है । मिथिला के आमजन को विपन्नता के साथ भविष्य को अंधकार में डालने का काम पटना बैठे सरकार ने किया है । मिथिला की आदिकाल से वर्तमान की तुलना में 72 सालों से राजनीतिक नेताओ की अनैतिक व अविकसित सोच के कारण आज मिथिला की स्थिति अत्यंत दुःखदायीं हो चुकी है। अनेकों क्रांतिकारी व विद्वतापूर्ण इतिहास को अपने बल पर अविस्मरणीय व ऐतिहासिक बनाने वाले विभूतियों की भूमि आज विजनलेस व मिथिला विरोधी सोच के नेताओ के कारण उपेक्षित है । मिथिलावादी पार्टी के गठन की आवश्यकता मिथिला को राजनीतिक रूप से सशक्त करने हेतु हुए हैं।वर्षो से प्रायोजित तरीके से इस क्षेत्र को उद्योग विहीन – स्वास्थ्य विहीन व शिक्षाविहीन , विकास की मुख्यधारा से दूर रखी गई है ताकि पटना में बैठी डपोरशंख , विजनलेश नेता यहाँ के जनता को गुमराह करते हुए अपने नाकामयाबियों को छिपाते हेतु शासन करते रहे और इस क्षेत्र को सस्ता मजदूर का क्षेत्र बनाये रखा । लेकिन मिथिलावादी पार्टी का सही तौर पर मानना है कि मिथिला क्षेत्र में असीम संभावनाएं है , यहाँ के युवा कौशल युक्त श्रेष्ठ उद्दमी है । परंतु जितने भी संभावनाएं थी उसे इन अविकसित सोच के पटना व दिल्ली बैठे निरकुंश सता के नेताओ में नष्ट करने का काम किया है। वहीं पार्टी को एक नए राजनीतिक विकल्प दे रहे युवाओं का मानना है कि कौशलयुक्त – जन जन से सरोकार रखने वाले युवा अब विधानसभा जाकर अपने क्षेत्र मिथिला के मुद्दों को मुखर होकर रखने का काम करेंगे । क्षेत्र में न एयरपोर्ट है, न सुव्यवस्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय या केंद्रीय अस्पताल, न इंफ्रास्ट्रक्चर न रोजगार, न हैवी इंडस्ट्री है, न खाद्य-डेयरी-मत्स्य-कृषि आधारित उद्योग या न ही टेक्निकल इंडस्ट्री। कृषि बन्द हो रही है, लोग पलायन कर रहे हैं, न कला-संस्कृति-भाषा बढ़ पाई और न टूरिज्म।
एक सच्चाई यह भी है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार की तलाश में बहुत बड़ी संख्या में युवा मिथिला से पलायन कर रहे हैं। जिसका पिछले कई सालों में कोई भी सरकार हल निकालने में नाकाम रही है।

वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सागर नवदिया ने प्रेस के साथियों को बताया कि : लोग पलायन क्यों करते हैं या उन्हें पलायन क्यों करना पड़ता है, वास्तव में यह चुनाव का मुद्दा होना चाहिए। सन 90 के बाद से बिहार में कोई भी नया उद्योग नहीं लगा। नए उद्योग की तो बात छोड़िए जो थे वो भी बड़ी तेज़ी से बंद हुए हैं। चाहे वो सकरी की चीनी मिल हो, दरभंगा की अशोक पेपर मिल या बेगूसराय के आसपास के कई उद्योग। मिथिला में व्याप्त बेरोजगारी , गरीबी , पलायन , भुखमरी , स्वास्थ्य व शिक्षा की कुव्यवस्था , सांस्कृतिक विरासत , धरोहर आदि संरक्षण हेतु व बिहार – केंद्र सरकार की जो मिथिला विरोधी मंशा व कुदृष्टि है इसे दूर करने हेतु , मिथिला के सर्वागीण विकास की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु एक सकारात्मक सोच के साथ पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव में प्रबल दावेदारी के साथ उतरेगा । दरभंगा – मधुबनी के अधिकांश सीट पर क्षेत्रीय व स्थानीय मुद्दों के समाधान हेतु एक सशक्त उम्मीदवार उतरेगा जो यहाँ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और जीतने बाद मिथिला के मुद्दों को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाएगा।

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हिमकर भारद्वाज ने कहा कि : दशकों से राजनीतिक विहीन मिथिला को एक सशक्त राजनीतिक विकल्प देने हेतु लाखों युवाओं का जत्था एक अच्छे व संयमित पार्टी का उदय हुआ है । इस पार्टी में जुड़े युवा स्वच्छ छवि के संघर्षशील कर्मठ एवं परिवक्व राजनीतिक अनुभव के साथ पार्टी का निर्माण कर मिथिला में व्याप्त पलायन-गरीबी-भुखमरी-अशिक्षा-स्वास्थ्य की कुव्यवस्था- बन्द पड़े उद्योग धंधा व धरोहर – संस्कृति की रक्षा हेतु व अन्यान्य मुद्दों के साथ राजनीतिक विकल्प के रुप में उभरकर मिथिला के मुद्दों के साथ जनता के बीच जाने की ठानी है । मुझे जो जिम्मेदारी मिला है उसका कर्तव्यनिष्ठता के साथ पालन करते हुए मिथिला के सम्पूर्ण आंगन तक मिथिलावादी पार्टी से लोगो को जोड़ एक मजबूत राजनीतिक हिस्सेदारी तय करने का काम किया जाएगा ।
वही मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष CA अजीत मिश्रा ने कहा कि : वर्तमान मिथिला की परिदृश्य के अनुसार यह एक नए राजनीतिक विकल्प में रूप में युवाओं व आम लोगो हेतु एक सुखद आगाज है । मिथिलावासी के सपनो को साकार करने हेतु स्वर्णिम ऐतिहासिक काल इस पार्टी के माध्यम से हो रहा है ।

इस प्रेस वार्ता में विद्या भूषण राय , प्रशांत झा ,गोपाल चौधरी गणपति मिश्रा , अमन सक्सेना समेत दर्जनों साथी उपस्थित थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …