अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की दरभंगा शाखा ने अपने शाखा सदस्यों के साथ गांव में जाकर वृद्ध ,विधवा तथा नेत्रहिन गरीबों के बीच में एक लीटर मिल्टन का थरमस, गमछा, बिस्किट ,भुजिया महिलाओं के श्रृंगार का सामान, ब्लाउज पीस, सर्फ, साबुन, बच्चों को पेंसिल बॉक्स, कॉपी, पेन, टॉफी, रबड़ ,कटर आदि का वितरण किया इस मौके पर शाखा अध्यक्ष श्रीमती किरण बूबना ने कहा की पुरुषोत्तम मास के महीने में दान धर्म का बहुत ही अधिक महत्व होता है और हमारे हिंदू धर्म में इसका खास महत्व है| हम इस महीने में बहुत सी चीजें दान करते हैं|
पूर्व अध्यक्ष नीलम पंसारी ने कहा की मारवाड़ी सम्मेलन की दरभंगा शाखा हर क्षेत्र में काम करने के लिए तत्पर रही है| करोना महामारी से बचाव, बाढ़ राहत , निर्धन कन्या की शादी, गौ सेवा, वृक्षारोपण , स्वच्छ भारत अभियान हर क्षेत्र में काम करती रही है| हमारा एकमात्र उद्देश्य ही है की~ स्वस्थ समाज एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो| इस अवसर पर प्रांतीय बाल विकास प्रमुख मधु सरावगी, शाखा बाल विकास प्रकल्प प्रमुख सुनीता अग्रवाल, अंचल प्रमुख नीलम पंसारी, सचिव जागृति केडिया , द्रोपदी वर्मा उपस्थित रहे| इसमें पुनीत कार्य में विशेष सहयोग हमारी पूर्व अध्यक्ष सुलोचना केडिया , इंदु चौधरी, पिंकी गुप्ता, उषा बरोलिया आदि का रहा|
