बहादुरपुर प्रखंड के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत रामभद्रपुर गांव में केंद्रीय मंत्री व लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान जी के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बारी बारी से सभी उपस्थित वक्ताओं ने इनके जीवन पर प्रकाश डाला एवं सभी को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने को कहा।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए प्रतिद्वंदी मुखिया चंद्रशेखर झा ने कहा कि सभी समाजों का प्रतिनिधित्व कर खुद के ऊपर कभी भ्रष्टाचार का आरोप तक ना लगने दिया हम सभी को उनकी ईमानदारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुखिया उज्ज्वल झा ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कैसे उन्होने सामान्य से लेकर डीएसपी फिर राजनीतिक जीवन में लगातर सफलता हासिल किया हम सब के लिए प्रेरणस्रोत है।
इस अवसर पर अम्बेडकर विचारधारा समर्थक कुश कुमार, बैजू पासवान, राजू पासवान सहित हरिओम झा, राम पासवान, राजेश पासवान, महेंद्र झा, शिवजी पासवान, सिंहेश्वर पासवान, पंकज पासवान, सुनील झा, सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal