राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत मनाया गया पी एल आई डे
डाक विभाग, दरभंगा प्रमंडल ने मनाया डाक जीवन बीमा दिवस
को पूरे देश में चल रहें राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक विभाग, दरभंगा प्रमंडल के लहेरियासराय प्रधान डाकघर में डाक जीवन बीमा दिवस (पी एल आई डे) मनाया गया।
इस अवसर पर कोविड-19 के सभी मानदण्डों का पालन करते हुए लहेरियसराय प्रधान डाक घर में वर्क शॉप (कार्यशाला) का आयोजन किया गया जहां दरभंगा प्रमंडल के सभी डाइरैक्ट एजेंट, फील्ड अधिकारी आदि को बुलाया गया। सभी को डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभ एवं विशेषताओं को बताया गया तथा उत्कृष्ट बिज़नस देने वाले संस्थाओं, कार्यालयों एवं एजेंटों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आज दोनों प्रधान डाकघर के प्रथम ग्राहक सहित आठ अन्य को भी उपहार से नवाजा गया।
डाक अधीक्षक, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा श्री उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि डाक विभाग द्वारा पूरे देश भर में प्रत्येक साल अक्टूबर माह में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जाता है जिसका शुभारंभ विश्व डाक दिवस 09 अक्टूबर 1874 से किया गया। इसके बाद पूरे सप्ताह विभिन्न –विभिन्न दिवस के रूप में मनाया जाता है जहां विभाग के उत्पादों एवं सुविधाओं का विशेष रूप से प्रचार-प्रसार किया जाता है।
उन्होने बताया कि डाक विभाग की डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा, बीमा बाजार में सबसे सस्ती, सबसे अच्छी एवं सबसे ज्यादा लाभदायक बीमा पॉलिसी है। यह विशेष रूप से गरीब ग्रामीणों के लिए लाभदायक है। उन्होने कहा कि हम गाड़ी, स्वास्थय, गोदाम, दुकान, मकान फसल का बीमा कराते है तो जीवन की बीमा क्यों नहीं । आज के इस कोरोना काल के कठिन और चुनौती पूर्ण समय में बीमा ; जीवन की बहुत बड़ी आवश्यकता है । बीमा कराकर अपने जीवन या उसके बाद के वित्तीय जोखिम को कुछ प्रीमियम देकर हमारे ज़िंदगी की रफ़फ़्तार को चिंता विमुक्त कर बढ़ा सकते है जो हमारा वित्तीय संसार को बरकरार रखता है।
हमारा लक्ष्य है कि डाक विभाग की बीमा के बारे में पूरे जिले में मुख्य जगहो पर विशेष शिविर लगाकर कम प्रीमियम अधिक बोनस , आयकर में छूट, पासबुक की सुविधा, ऋण की सुविधा, किसी डाकघर में या On-Line जमा करने की सुविधा,परिपक्वता राशि टैक्स फ्री जैसी जानकारी को जन-जन तक पहुचाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें।
इस मौके पर श्री जी एन मल्लिक, विनोद कुमार, सुनील कुमार झा, सुनील ठाकुर, महेश कुमार शर्मा,दिलीप कुमार, रंजीत कुमार अशोक कुमार कर्ण, किशोर कुमार चौधरी किरण, विद्यानंद सरस्वती, मनीष कुमार, चन्दन कुमार ठाकुर, अमरेन्द्र कुमार चौधरी, राकेश कुमार राम, साकेत कुमार सिंह आदि मौजूद थे।