दरभंगा सोमवार को दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमरनाथ गामी नॉमिनेशन के लिए घर से निकल पड़े इस नॉमिनेशन में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिला वही डांडिया ढोल के साथ नगाड़े बजे घुड़सवार घोड़े पर सवार होकर एवं बाइक सवार की राजद लालू राबड़ी तेजस्वी के साथ-साथ अमरनाथ गामी ओमप्रकाश खेड़िया का भी नारा लगाते हुए नॉमिनेशन को निकल पड़े नामांकन में कार्यकर्ताओं ने घोड़े पर सवार होकर चल रहे थे और डांडिया नगाड़ा भी के साथ धूम मचा रहे थे गामी के नामांकन में अपने घर से निकलते ही मशरख बाजार सुभाष चौक टाउन हॉल नगर निगम मिलान चौक उर्दू करमगंज इस्माइल गंज होते हुए लहरिया सराय नामांकन के लिए पहुंचे इस नामांकन में कार्यकर्ताओं का जोश खरोश देखने को मिला। गामी के नामांकन में गाड़ी पर मिठू खेरिया वरुण महतो एक साथ देखने को मिले। लेकिन गामी के नामांकन में राजद के सक्रीय कार्यकर्ता एब दरभंगा सहरी विधानसभा क्षेत्र के दावेदार उमीदवार राजू पूर्व ऊर्फ बद्री पूर्व को नामांकन में देखने को नही मिला जब हमने कार्यकर्ता से बात की तो उन्होंने कहा कि राजू जी का तबियत खराब होने के कारण गामी के नामांकन में नही आये उनके कार्यकर्ता नामांकन में मौजूद थे।
Check Also
भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …