Breaking News

दरभंगा डीएम व एसएसपी ने लिया राज मैदान का जायजा आयोजकों को दिया कोविड-19 के अनुपालन का निर्देश। संवाददाता अजित कुमार सिंह

दरभंगा

डीएम व एसएसपी ने लिया राज मैदान का जायजा
आयोजकों को दिया कोविड-19 के अनुपालन का निर्देश।

दरभंगा, 22 अक्टूबर 2020: बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के चुनावी प्रचार के लिए 28 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यवस्था का जायजा लेने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम ने वरीय पदाधिकारियों के साथ राज मैदान का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली, दर्शकों के लिए बनवाए जा रहे हैं प्रवेश द्वार एवं बैरिकेडिंग की जानकारी ली, आयोजकों ने बताया कि दर्शकों के लिए चार प्रवेश द्वार, मीडिया के लिए एक प्रवेश द्वार, वीआईपी के लिए एक प्रवेश द्वार एवं भीभीआईपी(कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गण) के लिए एक प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रवेश द्वार में मजबूत बैरिकेडिंग होनी चाहिए। दलदली क्षेत्र में मिट्टी भरवा कर उसे सुखाने के निर्देश दिए गए। दर्शकों के लिए प्रवेश द्वार के बगल में दलदल एवं पानी वाले क्षेत्र में मजबूत बैरिकेडिंग होनी चाहिए। मैदान की क्षमता 10,714 दर्शकों के लिए निर्धारित है। इससे अधिक दर्शक वहाँ ना आ पाए, इसकी जिम्मेवारी आयोजक की होगी। मैदान में उपस्थित भीड़ को सुव्यवस्थित रखने के लिए छह की जगह अधिक एलईडी स्क्रीन लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले तथा उनके समीप जाने वाले सभी लोगों, मुख्य मंच पर कार्य करने वाले सभी कर्मी का कोविड-19 टेस्ट 25 अक्टूबर तक करा ली जाए। बिना कोविड जाँच के किसी भी व्यक्ति को उनसे मिलने या मुख्य मंच पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही सभी प्रवेश द्वार पर दर्शकों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रखनी होगी तथा कोविड-19 के लिए जो गाईडलाईन जारी किए गए हैं, उनका पूर्णता अनुपालन करना होगा। दर्शक 6 फीट की दूरी पर रहेंगे और सभी जगह मास्क एवं सैनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी।
उन्होंने डीपीएम व सिविल सर्जन को भी अपने स्तर से प्रत्येक प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर रखवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने डीपीएम को मुख्य मंच के पीछे 25 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर लगाकर आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गयी सूची में नामित व्यक्तियों की कोविड जांच करवा लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को मंच एवं पंडाल में लगाए जाने वाले सभी विद्युत तार की अच्छी तरह से जांच करा लेने और इसका प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने आयोजकों से मंच के समीप बनाए जा रहे सेफ हाउस, पीएमओ एवं वीआईपी लॉन्ज बनाए जाने को लेकर जानकारी ली तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। आयोजकों ने बताया कि वीआईपी दीर्घा, मीडिया दीर्घा में कुर्सियां लगवाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल के लिए दर्शकों को पास मुहैया कराया जाएगा, ताकि भीड़ निर्धारित क्षमता से अधिक ना हो सके।
इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री मनेश कुमार मीणा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक प्रसाद, सहायक समाहर्ता सुश्री प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता श्री विभूति रंजन चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री राकेश कुमार गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर श्री अनोज कुमार सहित तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

उप निदेशक, जन संपर्क,
दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …