Breaking News

मधुबनी स्वास्थ्य विभाग ने मतदान को लेकर बूथों पर उपलब्ध कराया मेडिसिन किट – संवाददाता अजित कुमार सिंह

स्वास्थ्य विभाग ने मतदान को लेकर बूथों पर उपलब्ध कराया मेडिसिन किट

– जिला के चारों विधान सभा के लिए उपलब्ध कराया गया 80 व्हील चेयर.
– सभी बूथों पर आशा करेंगी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग.
– मेडिकल वेस्टेज मैनेजमेंट को प्रत्येक पीएचसी में बनाया गया है नोडल पदाधिकारी.

 

आगामी 3 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तत्पर है। मतदान के लिए बनाए गए सभी बूथों पर आशा, आंगनबाड़ी सेविकाओं की तैनाती की जाएगी। जो मतदान से पूर्व लोगों की स्वास्थ्य जांच थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए करेंगी । वोट डालने से पूर्व सभी मतदाताओं को मास्क और ग्लब्स
का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। इस सम्बंध में होने वाली जांच व अन्य सभी कोविड प्रोटोकॉल सम्बंधित जानकारी के लिए सभी आंगनबाड़ी -आशा को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। आवश्यकतानुसार पुनः प्रखंड स्तर पर वीडियो के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रखंडवार बायो डिस्पोजल के लिए नोडल ऑफिसर नामित किया गया है। चुनाव कार्य के लिए आयुष चिकित्सकों तथा लैब टेक्नीशियन को मुक्त रखा गया है।

सभी बूथों पर उपलब्ध कराया जायेगा कोविड प्रोटेक्शन किट :
चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव को किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि जिले में दोनों चरण के लिए लगभग 4600 बूथ हैं। जिसमें प्रथम चरण के 2300 बूथ के लिए 15 प्रतिशत ज्यादा 2500 मेडिकल किट भेज दिया गया है। प्रत्येक किट में ओआरएस, पेरासिटामोल, उल्टी की दवा का पैकेट बनाकर दिया गया है। मतदान कर्मियों के लिए बीएमएसआईसीएल से पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है। सभी बूथों पर तैनात मतदान कर्मियों की सुरक्षा के लिये स्वास्थ्य विभाग को कोविड प्रोटेक्शन किट दिया जायेगा। एक प्रोटेक्शन किट में बूथ पर तैनात छह मतदान कर्मियों के लिये पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर होंगे। इसके अलावा वोट डालने के लिये आने वाले मतदाताओं के लिये अलग से ग्लब्स का इंतजाम विभाग द्वारा किया जायेगा। ताकि मतदाता ग्लब्स पहन कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि ईवीएम के जरिये संक्रमण का प्रसार न हो सके।

मतदान केंद्र के बाहर होंगे थर्मल स्क्रीनिंग के इंतजाम :
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि सभी बूथों पर आशा और आंगनवाड़ी सेविका की तैनाती की जायेगी। संबंधित क्षेत्र की आशा ,आंगनवाड़ी सेविका ,सहायिका को बूथ पर थर्मल स्क्रीनिंग मशीन के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा। एएनएम को सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर का कार्य सौपा गया है जो अपने सेक्टर कोरोना के दिशा निर्देश का अनुपालन करवाएंगी। वोट डालने के लिये आने वाले हर एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से होगी । उनके हाथों को सैनिटाइज किये जाने के बाद उन्हें उन्हें मतदान के लिये ग्लब्स दिये जायेंगे । अगर किसी भी व्यक्ति का शारीरिक तापमान 104 फारेंनहाइट से ज्यादा होने पर उन्हें मतदान केंद्र के बाहर ही रोक दिया जायेगा । उन्हें कम से कम 20 मिनट या फिर घंटा भर इंतजार करने की सलाह दी जायेगी । दोबारा थर्मल स्क्रीनिंग में अगर इसके बावजूद उनका शारीरिक तापमान 104 एफ या इससे अधिक रहा तो उन्हें जरूरी दवा उपलब्ध करायी जायेगी व उनके लिये सुरक्षा के विशेष मानकों का प्रयोग किया जायेगा ।

वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सभी मतदान केंद्रों में होगी उत्तम सुविधा :
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि वोटर द्वारा उपयोग किये गये ग्लव्स के निस्तारण के लिये सभी मतदान केंद्र के सौ मीटर दायरे के अंदर सौ लीटर क्षमता वाले तीन पीले डब्बे रखें होंगे । इसमें पहले और दूसरे में बायवेस्ट सहित उपयोग में लाये गये कागज, पॉलीथिन तथा तीसरे में पीपीई किट अलग अलग डस्टबिन में जमा कराया जायेगा । जमा होने के बाद उसके निस्तारण के लिये उसे संबंधित पीएचसी लाया जायेगा । जहां पूर्व से चिह्नित एक जगह पर सारे वेस्ट मेटेरियल को डंप किया जायेगा ।नोडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से यह जानकारी प्राप्त करेंगे कि बायो मेडिकल वेस्ट/कंटेनर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संग्रहित हुआ अथवा नहीं । मतदान केंद्र पर बायो मेडिकल वेस्ट का उठाव करने वाले वाहन के चालक खलासी हेल्पर को कचरे के उठाव संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा बायोमेडिकल वेस्ट हैंडलर को पीपीई किट पहनना आवश्यक होगा।

चारों विधानसभा के लिए 80 व्हीलचेयर कराए गए उपलब्ध :
सिविल सर्जन ने बताया चारों विधानसभा के लिए 20-20 व्हीलचेयर उपलब्ध करा दिए गए । जिससे दिव्यांग/अपंग तथा बुजुर्ग व्यक्ति को व्हीलचेयर के माध्यम से बूथ तक पहुंचाया जाएगा । इसी 80 व्हीलचेयर को दूसरे चरण के मतदान के लिए भी विधानसभा वार भेज दिया जाएगा।

कोरोना से बचाव के उपायों को लेकर सभी लोगों को किया जा रहा जागरूक :
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी उपायों को लेकर आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार क्षेत्र में जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है । इस क्रम में लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने के साथ-साथ संक्रमण से बचाव संबंधी उपाय जैसे मास्क के उपयोग, हाथ धोना ,2 गज यानि 6 फिट की शारीरिक दूरी का ध्यान सहित अन्य जरूरी उपायों के प्रति उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।

कोरोना काल में इन उचित व्यवहारों का करें पालन
– एल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
– सार्वजनिक जगहों पर हमेशा फेस कवर या मास्क पहनें।
– अपने हाथ को साबुन व पानी से लगातार धोएं।
– आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें।
– छींकते या खांसते वक्त मुंह को रूमाल से ढकें।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …