दरभंगा महागठबंधन के मुख्यमंत्री प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने आज ओमप्रकाश खेड़िया का पार्टी के प्रति समर्पण और त्याग की सराहना करते हुए सरकार बनने पर उन्हे उचित सम्मान देने की बात अपने भाषण मे मुक्त कंठ से कही। उन्होंने कहा कि मिठ्ठू खेड़िया जी ने जो त्याग किया है उसे हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे। सरकार बनने पर हम इनका पूरा सम्मान करेंगे। महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव आज दरभंगा के ऐतिहासिक राज मैदान में पार्टी प्रत्याशी अमरनाथ गामी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे । तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंद्रह वर्षों मे इन्होंने मिथिला के लोगों को सिर्फ अंगूठा ही दिखाया
है । एक भी कल-कारखाना या रोजगार सृजन का कार्य नहीं किया है। बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने दस लाख नौकरी देने की बात को इस मंच से भी दुहराते हुए कहा कि हमारी सरकार यदि बनेगी तो पहले कैबिनेट के बैठक मे ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग पढ़ाई, दबाई और कमाई के लिए पलायन करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव का मुद्दा भी पढ़ाई, कमाई, दबाई, सिंचाई, और महंगाई है।
इससे पूर्व सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व प्रत्याशी तथा पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया तथा महापौर बैजन्ती खेड़िया ने लोगों से लालटेन पर बटन दबा कर अमरनाथ गामी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal