मुख्य सचिव ने कोरोना को लेकर की ऑनलाइन मीटिंग
कोरोना संक्रमण से बचाव को ले विशेष अभियान चलाने का दिया निर्देश।
दरभंगा
: 24 नवम्बर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाने को लेकर मुख्य सचिव, दीपक कुमार ने कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के साथ ऑनलाइन बैठक की. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम को कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर पुनः विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए, खासकर दुकानों एवं वाहनों में मास्क की चेकिंग फिर से प्रारंभ करने का निर्देश दिया। कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की संभावना को देखते सचेत होने की आवश्यकता है। इसे लेकर एहतियात बरतनी जरूरी है। इस संबंध में जिला प्रशासन को सख्त कदम उठाना को कहा। शहर में सामुहिक रूप से विशेष मास्क अभियान चलाने की जरूरत है। इस दरमियान लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क की अहमियत भी बतानी होगी। इसके अलावा दुकान, मॉल एवं बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें, ताकि अनावश्यक रूप से भीड़ जमा न हो सके। साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को कम किया जा सके।
आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने को दिया निर्देश
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने जानकारी दी कि आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है। इसे लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्य एवं संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए गए हैं। उनको कोरोना संक्रमण के बढ़ते मद्देनजर जांच की संख्या को बढ़ाने की बात कही गयी है। ताकि रोजाना अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वायरस सैंपल की जांच की जा सके इसे लेकर कॉलेजों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जाएगी। इसके मद्देनजर कॉलेज में जांच सम्बंधित किसी भी समस्या को तुरंत दूर किया जाएगा। प्रधान सचिव ने कहा कि इसे लेकर सभी मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट रहने को कहा गया है। खासकर बदलते मौसम में एवं पर्व त्यौहार में बाहरी व्यक्ति के आने के बाद स्थिति में बदलाव को देखते हुए अधिक से अधिक व्यक्ति की कोरोना जांच करने को कहा गया है। ऑनलाइन बैठक में एनआईसी, आयुक्त मयंक बरवड़े, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम, सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार, डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ मणि भूषण शर्मा, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीपीएम विशाल कुमार उपस्थित थे।
कोरोना से करे बचाव
मास्क पहने एवं साफ-सफाई पर दे ध्यान
अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले
जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने की स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
बाजार दुकान व मॉल में अनावश्यक रूप से रुप से भीड़ ना लगाएं
दुकान व मॉल में प्रवेश करने के दरमियान मास्क एवं सैनिटाइजर का करें प्रयोग
काम के बाद घर वापस आने पर सुरक्षित रूप से हाथ को साबुन है या सैनिटाइजर से करें साफ