कोरोना से घबराएँ नहीं, रहें सतर्क
लैब टेक्नीशियन रीना व उसके परिवार हो गए थे कोरोना संक्रमित
पूरे परिवार ने कोरोना से की जंग, मिली जीत
निगेटिव होने के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटी
लोगों को कोरोना से बचाव को ले कर रही जागरूक
दरभंगा “कोरोना वायरस से लाखों लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें अधिकांश लोग चिकित्सकीय दवा एवं परामर्श से बिल्कुल ठीक भी हुये हैं. इसे लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां भी फैली है. लेकिन संक्रमित होने के बाद अगर डॉक्टर से परामर्श व दवा का सही से सेवन करें, तो पूर्णतः ठीक हो सकते हैं. ऐसे लाखों उदाहरण सामने आए हैं जिसमें संक्रमण के बाद लोग स्वस्थ होकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं. इसलिए लोगों को इधर-उधर की बातों पर ध्यान न देकर संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने की ज़रूरत है. अगर जाने अनजाने में संक्रमित हो भी गए तो घबराना नहीं चाहिए”. उक्त बातें रीना कुमारी कहती हैं. रीना कुमारी, सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत हैं. रीना कुमारी मरीजों की जांच के दौरान अगस्त माह में संक्रमित हो गई. उनके संपर्क में आने के बाद उनके पति, दो बेटा व एक बेटी भी संक्रमित हो गई. बावजूद रीना ने हिम्मत नहीं हारी. सभी लोग घर में ही डॉक्टर के कहे अनुसार दवा का सेवन किया. 14 दिनो के बाद कोरोना की जांच कराई. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी सदस्य खुश हुए. वर्तमान समय में रीना सदर अस्पताल में सामान्य रूप में अपनी जांच कार्य को अंजाम दे रही हैं. वहीं उनके पति भी काम रोजगार में लग गए. आसपास के लोग उनके परिवार से सीख ले रहे है.
समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने की जरूरत
कोरोना योद्धा रीना अब लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक कर रही है. सदर अस्पताल में जांच के लिए आने वाले मरीजों को कोरोना के बारे में जानकारी दे रही है. रीना ने बताया कि, जब वह एवं उसके परिवार अगस्त में कोरोना से संक्रमित हो गए, तो आसपास इसी की चर्चा होने लगी. लोग कई तरह की बातें करने लगे. इस दौरान कई नकारात्मक विचार भी सामने आए, जिसमें लोगों का कहना था, कि अब रीना के परिवार क्या होगा. बावजूद उस स्थिति में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उनके पति, पुत्र एवं पुत्री को कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. डॉक्टर साहब ने भी यही बात बताई है कि सही समय से दवा लीजिए एवं अन्य सावधानी बरतें. तो हम कोरोना को पराजित कर सकते हैं. कहा कि 14 दिनों तक दवा के साथ-साथ, गर्म पानी, काढ़ा, हल्दी युक्त दूध का सेवन किया. उसके बाद कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी. अभी पूरा परिवार पूर्णतः स्वस्थ है. रीना ने बताया कि समाज़िक परिदृश्य में कोरोना को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है. इसको दूर करने की जरूरत है. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है.
मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने को दे रही सीख
कोरोना से जंग जीत चुकी रीना अब अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोरोना से बचाव की सीख दे रही है. अस्पताल में अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. मरीजों को मांस एवं घर जाने पर हाथ को सैनिटाइजर से साफ करने की बात कह रही है.
कोरोना से बचाव के तरीके
हमेशा मास्क पहने
अनावश्यक बाहर न निकलें
भीड़ भाड़ में न जाएं
बाहर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें
साथ मे सैनिटाइजर रखें
घर वापस आने पर हाथ को साबुन से अवश्य धो लें।