Breaking News

 दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल के अधीक्षक कार्यालय परिसर एवं गेनोक्लोजिक विभाग परिसर में  सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया।

दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय हॉस्पिटल के अधीक्षक कार्यालय परिसर एवं गेनोक्लोजिक विभाग परिसर में  सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। अभियान

एडिटर अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

में शामिल सदस्यों ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से साफ सफाई और वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है और आगे भी अन्य स्वास्थ्य विभागों मे भी साफ के साथ पेड़ लगाने का कार्यक्रम जारी रहेगा। वृक्षारोपण की शुरुआत डीएमसीएच अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा के द्वारा पेड़ लगाकर इसकी शुरुआत की गई इस तरह के कार्य की उन्होंने सराहना करते हुए का बहुत बढ़िया काम है पहले यहां गंदगी और जंगल झाड़ हुआ करते थे आसपास आज सफाई के बाद काफी सुंदर दिख रहा है सराहनीय कार्य किया गया है। संदीप कुमार ने बताया कि इस तरह का अभियान लगातार हम लोग कर रहे हैं और आगे भी जारी रहेगा स्वास्थ्य शिक्षा एवं अन्य महत्वपूर्ण जगह की साफ-सफाई अति आवश्यक है समाज को साफ सुथरा माहौल दिया जाना चाहिए इस अवसर पर डॉ बालेश्वर सागर स्वास्थ्य प्रबंधक शंभू झा एवं कमल उपाध्याय विकास कुमार राय जयंत प्रभाकर सनी प्रकाश मिथुन मंडल अमन कुमार राय चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।.

Check Also

सीएम साइंस कालेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने फहराया तिरंगा, गिनाई उपलब्धियां

🔊 Listen to this सीएम साइंस कालेज में प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने फहराया …