Breaking News

जयनगरः इंटरसिटी ट्रेन के टक्कर से साढ़ की कटकर हुयी मौत ,पटरी से एक बोगी उतरा रिपोर्ट राम प्रकाश महतो

जयनगरः इंटरसिटी ट्रेन के टक्कर से साढ़ की कटकर हुयी मौत ,पटरी से एक बोगी उतरा
रिपोर्ट राम प्रकाश महतो

शहीदचौक के निकट गुमती नम्बर 39 के निकट पटना से जयनगर आ रही इंटरसिटी ट्रेन के टक्कर से साढ़ की कटकर मौत हो गयी। वहीं ट्रेन का एक बोगी पटरी से उतर गयी। हालांकि यात्रियों को किसी तरह का हताहत नही हुयी है। सुचना मिलते ही रेलवे के बैगन एण्ड कैरेज के सी डब्ल्यू एस राम कुमार राय के नेतृत्व में रेलकर्मी बोगी को पटरी पर चढ़ाने में जूट गये है। दुर्घटना रविवार की सवा दस बजे रात की है। रेल अधिकारी के अनुसार ट्रेन पटना से जयनगर आ रही थी। जो शहीद चौक के निकट गुमती नम्बर 39 से गुजरने वाली थी। तभी अचानक पटरी के बीच एक साढ़ आ गया। जिसकी ट्रेन के चपेट में आ जाने से कटकर मौत हो गयी। वहीं इंजन से दुसरी बोगी पटरी से उतर गयी। स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि यात्रियों को कोई क्षति नही हुयी है। ट्रेन मार्ग क्लीयर कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक रेलकर्मी ड्रेल बोगी को पटरी पर चढाने में लगे थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …