Breaking News

मधुबनी पिपरा घाट कार्तिक पूर्णिमा मेला में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क। चपे चपे पर दिखा पुलिस कर्मी बल तैनात।

मधुबनी। पिपराघाट में कमला बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर आज सोमवार को आस्था का सैलाब उमड़ने की संभावना है कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए त्रिवेणी संगम तट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। भारी वाहन रोके जाएंगे जिससे कि जाम की समस्या न हो सके।
वैसे तो कार्तिक पूर्णिमा का स्नान रविवार को भी हुआ लेकिन स्नान के लिए कम संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचे। सोमवार को बड़ा स्नान है। रविवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में स्नान के लिए आस पास के जिलों से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कहीं मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या न रहे इसको लेकर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। पिपरा घट पुल पर पुलिस का पहरा रहेगा। सवारी वाहनों को भी यहां नहीं रुकने दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन दूसरी ओर ही रोक दिए जाएंगे जिससे कि जाम की समस्या सामने न आ सके।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …