Breaking News

डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर्यावरण संरक्षण तथा कोविड 19 से सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु साइकिल रैली निकाली गई।

डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर्यावरण संरक्षण तथा कोविड 19 से सुरक्षा के संबंध में जागरूकता फैलाने हेतु साइकिल रैली निकाली गई।

एडिटर अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

कार्यक्रम का प्रारंभ 3 नन्ही बच्चियों नेहा चंद्र प्रियांशी राजन एवं सुप्रिया कुमारी के द्वारा। किया गया जिन्होंने यह संदेश दिया कि हमारे अस्तित्व की रक्षा हेतु पर्यावरण संरक्षण बेटियों की पढ़ाई एवं आज के इस विकट समय में कोरोना वायरस से सुरक्षा अति आवश्यक है।

जिनमें मुक्के अतिथि दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर विशिष्ट अतिथि जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन एस एम के द्वारा शुक्रिया समृद्धि वाटिका वृक्षारोपण पर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं साइकिल रैली का शुभारंभ सांसद गोपाल जी ठाकुर एवं डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद के संचालक की उपस्थिति में किया गया। इसके बाद साइकिल रैली आरंभ हुई। डाक अधीक्षक कार्यालय के प्रगति द्वार से बाघ मोर होते हुए हसन चौक , दरभंगा प्रधान डाकघर , इनकम टेक्स चौराहा रेडियो स्टेशन दरभंगा जक्सन रोड , दोनार , चौक बेंता चौक , लहेरिया सराय टावर होते हुए। लहरियासराय प्रधान डाकघर तक चली पूरे रैली में एक अद्भुत एकता भी देखने को मिली सभी कर्मचारियों ने लोगों को जागरुक करने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतीक , चिन्ह , नारे सुझाव अपने साइकिल में बांध रखा था।  एवं ऑडियो द्वारा भी लोगों को जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा था। जागरूकता फैलाने का यह एक बहुत ही अलग अंदाज आज पहले शायद ही देखने को मिला हो डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि आज के समय सबसे गंभीर मुद्दा है। पर्यावरण संरक्षण लोग विभिन्न प्रकार की भौतिक सुख सुविधा तो ले रहा है लेकिन कहीं ना कहीं प्राकृतिक को भूलते जा रहा है यहां पर्यावरण संग सही है जो हमारे हमें विभिन्न विभिन्न भीषण बिमारियों को निजात दिला सकता है इस पर्यावरण की रक्षा किसी एक ही नहीं पूर्ण मानव जाति की जिम्मेदारी है हमें इसे समझना चाहिए और इसके संरक्षण का यथा संभव प्रयास करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण के साथ ही उन्होंने बेटियों के संरक्षण की भी बात कही और बेटियों को पढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने का अपील की उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अभी थमा नहीं इसलिए हमें सजग रहना है। एवं सरकार द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करना होगा। मास्क एवं सेनेटाइजर को अपने जीवन शैली का एक अचुक हिस्सा बनाकर रखना होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …