Breaking News

त्रिपूरा सीपीआई कार्यालय पर हमले के विरोध में एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला

त्रिपूरा सीपीआई कार्यालय पर हमले के विरोध में एवं किसान आन्दोलन के समर्थन में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला
किसानो

एडिटर अजित कुमार सिंह DN 24 LIVE

के साथ हिटलर के तरह व्यवहार कर रहे प्रधानमंत्री:- राजीव चौधरी
*दिल्ली मे जुटे किसानो के समर्थन मे पीएम का पुतला दहन*
दरभंगा-02 दिसम्बर 2020
नये कृषि कानूनो के खिलाफ पंजाब,हरियाणा,युपी,एमपी,गुजरात सहित अन्य राज्यों के किसानो के आंदोलन के समर्थन मे, राज्य के विभिन्न क्षेत्रों मे किसान व बामपंथी दलों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। इसी क्रम मे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली पहुंच रहे व पहुंच चुके किसानो के, समर्थन मे अखिल भारतीय किसान सभा, दरभंगा जिला परिषद् के बैनर तले, किसानों ने कॉ० भोगेन्द्र झा चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन के उपरांत विश्वनाथ मिश्र की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा ने कहा कि नये कृषि कानून पुणत: किसान विरोधी है। सरकार वन नेशन वन मार्केट व कारपोरेट फार्मिंग के तहत किसानो को अपने हीं खेत मे मजदुर बनाना चाहती है। कार्पोरेट के लिए मनमाना भंडारण की सुविधा देना सरकार की मंशा को साफ दर्शाता है। किसान से कम किमत पर अनाज खरीदकर कई गुणा अधिक किमत पर उन्ही किसान व कृषि मजदुरों को बाजार मे बेंंचेगें। किसान को खरीद बिक्री मे उपजे बिवादों का निपटारा एसडीएम व डीसी को हीं करने का अधिकार दिया गया है।किसान न्यायालय नहीं जा सकते। इन काले कानूनो के खिलाफ पंजाब,हरियाणा के किसान नये कानून का बिरोध कानून बनने के समय से हीं कर रहे हैं। जब सरकार ने उनकी मांगों को नहीं सुना तब देश के विभिन्न क्षेत्रों के किसान दिल्ली मे प्रदर्शन के लिए कूच किए। दिल्ली आ रहे किसानो पर सरकार बर्बतापूर्वक लाठी चलवा रही है। आंसु गैस के गोले दाग रही है। कड़ाके की ठंड मे पानी की बौछार करा रही है।जैसे वे किसान नही बिदेशी आतंकवादी हो। वही किसान सभा के जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि एमएसपी की गारंटी करो,जितना किसान अनाज का उत्पादन करे उसकी खरीद की गारंटी करो,एमएसपी तय करते समय किसान प्रतिनिधियों की राय ली जाय व नये कृषि कानून वापस ले,दिल्ली पहुंचे किसानो से बिना शर्त सरकार वार्ता करे।यदि उक्त मांगें नहीं मानी गयी तो अखिल भारतीय किसान सभा चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेगा। इसी क्रम में किसान सभा 8, 9 और 10 दिसम्बर को जिला के सभी प्रखण्ड पर प्रदर्शन करेगी।
वहीं पार्टी नेताओं ने त्रिपूरा में भाजपा, आर एस एस के गुंडो के द्वारा सीपीआई कार्यालय और कार्यकर्ताओं पर निर्मम हमले एवं आगजनी की घोर निन्दा करते हुए दोषियों पर कठोर कारवाई की मांग की है तथा चेतावनी दिया है कि इस तरह की घटनाओं पर रोक नही लगी तो वामपंथी, जनवादी लोकतांत्रिक शक्तिया सड़क पर इसका त्रिव्य प्रतिरोध करेगीं। पूतला दहन व प्रतिवाद मार्च में नारायण जी झा, राजीव चौधरी, विश्वनाथ मिश्र, पैक्स अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, जिला कार्यकारणी सदस्य मणिकांत झा, शरद कुमार सिंह, जिला परिषद् सदस्य शिव कुमार सिंह, बैजनाथ साह, मो० कलाम, बिन्देश्वर साह, प्रशंनजीत प्रभाकर, मो० समीद, विरेन्द्र झा, शंकर यादव, प्रशांत कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …