Breaking News

मशरूम कल्टीवेशन कोर्स में नामांकन 8 दिसंबर से

मशरूम कल्टीवेशन कोर्स में नामांकन 8 दिसंबर से

सीएम साइंस कॉलेज में मशरूम कल्टीवेशन के सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए कुल स्वीकृत 30 सीटों के लिए प्राप्त 60आवेदनों में आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए पाठ्यक्रम संयोजक वनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ दिलीप कुमार झा ने बताया कि चयनित छात्रों का इस पाठ्यक्रम के लिए 8 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नामांकन के समय चयनित छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं के सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति के साथ पासपोर्ट आकार के दो फोटो लाना अनिवार्य होगा। जबकि आरक्षण कोटि के छात्र-छात्राओं के लिए जाति एवं आय संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि छह महीने के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में नामांकित छात्रों का वर्ग दिनांक 14 दिसम्बर से आरंभ होगा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …