Breaking News

भगवान विष्वकर्मा की पूजा हर्ष उल्लास के साथ जगह-जगह मनाया जा रहा है

भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर धूमधाम .

भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर्षोल्लास के साथ जगह जगह होती है और इसको भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है विश्वकर्मा जयंती को विश्वकर्मा पूजा के रुप मे मनाया जाता है अपनी शिल्प कला से भी बाबा विश्वकर्मा जाने जाते हैं विश्वकर्मा पूजा के मौका पर पूजा खासकर लोहे की वस्तु की होती है औजारों , मशीनों , दुकान , वाहन आदि की पूजा विश्वकर्मा पूजा के दिन करने का नियम भी है सुष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के 7 वें पुत्र हैं विश्वकर्मा जी इस लिए विश्वकर्मा दिवस कारखानों के अलावा छोटे बङे दुकानों एवं घरों सहित कई जगहों पर विशेष रुप से मनाया जाता है वस्तुशास्त्र का देवता भी भगवान विश्वकर्मा को माना जाता है एवं विधि विधान से पुजन होता है जिसका एक खास महत्व है लोग पूरी श्रद्धा से इस त्यौहार को भी मनाते हैं कई जगहों पर पारंपरिक कार्यक्रम के अलावा कई तरह के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन पूजा समिति की ओर से किया जाता है भव्य पंडाल बनाया जाता है और उसमें देवशिल्पी की प्रतिमा स्थापित की जाती है जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाती है और प्रसाद का वितरण होता है दुनियाँ के सबसे पहले वस्तुकार एवं इंजिनियर भी लोग बाबा विश्वकर्मा को मानते हैं तकनीकी के महागुरु भी लोग इन्हें मानते हैं इसी क्रम मे सोमवार की देर रात से ही पूजा स्थलों की रौनक बढ़ गई मकान दुकान हर तरफ चहल पहल है बुधवार को जगह जगह धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की गई क्षेत्र के बहुआरा बुजुर्ग मे भी विश्वकर्मा पूजा पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजाद चौक के दुकानदार वेल्डर शंकर पासवान ने इस वर्ष भी पूरी धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा की और बाबा के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का प्रसाद खिलाकर मुंह मीठा करवाया इस वर्ष पूजा पर सूबोध कुमार पासवान बैठे थे पंडित सूनील ने पूजा शुरु करवाया मौका पर पप्पू राम , अजय दास , शंकर पासवान , बूधन दास , रतन पासवान , रामबाबू पासवान , आदि मौजूद थे मीर मोo शहनवाज ने बताया की बाबा विश्वकर्मा की पूजा भी पुरे हर्षोल्लास के साथ होती है इस दिन लोग अपने वाहन आदि की अच्छे से साफ सफाई कर पूजा करते हैं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …